बिलासपुर.. Cgatoznews..छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ बिलासपुर द्वारा 15 एवं 16 अक्टूबर को सीएमडी कॉलेज ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर श्री रामशरण यादव जी क्या एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति श्री शेख नजिरुद्दीन जी ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में योग आयोग के सदस्य श्री रविंद्र सिंह जी, कांग्रेस नेता श्री आशीष गोयल जी के उपस्थिति में प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर न बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 200 से अधिक खिलाड़ि कोच मैनेजर रैफरी भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ीयो का चयन आगामी राष्ट्रीयता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता तमिलनाडु कन्याकुमारी के लिये की जाएगी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संघ के महासचिव घनश्याम सिंह,रमेश शर्मा,एसएम रिजवान,जितेंद्र साहू,ठाकुर करण सिंह,अशोक वर्मा,जावेद कोसले,ईश्वर टोंडर,संदीप कुर्रे,ईश्वर बर्मन,अरबाज अली आदि अपना योगदान दे रहे हैं..
Trending Now