बिलासपुर। Cgatoznews बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए आज फिर एक बार तबादला आदेश जारी किया है।
जिसमे लाइन से प्रदीप आर्या को एक बार फिर सिटी कोतवाली थाने की कमान सौंपी है।तो वही ए सी सी यू सेल से प्रसाद सिन्हा को रतनपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है।आपको बता दे की चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक को सिविल लाइन थाने तो वही भारती मरकाम को चकरभाठा थाने का प्रभार सौंपा गया है। रतनपुर थाना प्रभारी यू . एन. शांत कुमार साहू को ए सी सी यू सेल में ट्रांसफर किया गया है।
देखे आदेश की जारी लिस्ट….