More

    *पचपेड़ी गोली कांड के आरोपी चढ़े बिलासपुर पुलिस के हत्थे… बिलासपुर पुलिस के दिखी मुस्तैदी चलती ट्रेन से किया गिरफ्तार*

    बिलासपुर cgatoznews..की पचपेड़ी में गुटखे के दाम के बदले गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने उन्हें उसलापुर और करगी रोड के बीच में ट्रेन से पकड़ा है.. घटना में प्रयुक्त कट्टे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.. मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भूपेंद्र पोर्ते और नंदकिशोर साहू बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन से बाहर भागने की फिराक में थे और उन्होंने सारनाथ एक्सप्रेस का सहारा लिया इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर चलती ट्रेन में दोनों आरोपियों को उस्लापुर से करगी रोड के बीच में धर दबोचा..

    9 अक्टूबर की दरमियानी रात बिलासपुर के पचपेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले मानिकचौरी ग्राम में देर रात 9 बजे नंद किशोर साहू और भूपेंद्र पोर्ते देर रात गुटका लेने दुकान पहुंचे थे जहां 17 वर्षीय अनीस अजय ने उन्हें गुटखे दिया और बदले में पैसे मांगे, पैसे न देने के लिए आरोपी नाबालिग से विवाद करने लगे और उस पर हमला कर दिया इस दौरान आरोपियों ने उसके परिवार वालों पर भी हमला किया था अचानक आरोपियों ने कट्टा निकाला और अनीश अजय के पेट में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए, आनन-फानन में अनीस अजय को इलाज के लिए मस्तूरी ले जाया जा रहा था इस दौरान उसने दम तोड़ दिया था.. मामले में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी इसके लिए बिलासपुर एसएसपी ने 17 सदस्य टीम भी गठित की थी.

    S

    *सम्मानित हुए पुलिस कर्मी*

    आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को बहुत मशक्कत भी करनी पड़ी बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने इस ऑपरेशन में भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया साथ ही कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन की सहायता करने के लिए बिलासपुर आईजी द्वारा उन ग्रामीणों को ₹10000 रुपए इनाम स्वरुप राशि दी गई..

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर cgatoznews..की पचपेड़ी में गुटखे के दाम के बदले गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने उन्हें उसलापुर और करगी रोड के बीच में ट्रेन से पकड़ा है.. घटना में प्रयुक्त कट्टे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.. मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भूपेंद्र पोर्ते और नंदकिशोर साहू बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन से बाहर भागने की फिराक में थे और उन्होंने सारनाथ एक्सप्रेस का सहारा लिया इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर चलती ट्रेन में दोनों आरोपियों को उस्लापुर से करगी रोड के बीच में धर दबोचा.. 9 अक्टूबर की दरमियानी रात बिलासपुर के पचपेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले मानिकचौरी ग्राम में देर रात 9 बजे नंद किशोर साहू और भूपेंद्र पोर्ते देर रात गुटका लेने दुकान पहुंचे थे जहां 17 वर्षीय अनीस अजय ने उन्हें गुटखे दिया और बदले में पैसे मांगे, पैसे न देने के लिए आरोपी नाबालिग से विवाद करने लगे और उस पर हमला कर दिया इस दौरान आरोपियों ने उसके परिवार वालों पर भी हमला किया था अचानक आरोपियों ने कट्टा निकाला और अनीश अजय के पेट में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए, आनन-फानन में अनीस अजय को इलाज के लिए मस्तूरी ले जाया जा रहा था इस दौरान उसने दम तोड़ दिया था.. मामले में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी इसके लिए बिलासपुर एसएसपी ने 17 सदस्य टीम भी गठित की थी. S *सम्मानित हुए पुलिस कर्मी* आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को बहुत मशक्कत भी करनी पड़ी बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने इस ऑपरेशन में भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया साथ ही कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन की सहायता करने के लिए बिलासपुर आईजी द्वारा उन ग्रामीणों को ₹10000 रुपए इनाम स्वरुप राशि दी गई..