बिलासपुर 07 अक्टूबर 2022।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवा कौशल को आगे बढ़ाने युवाओं को खेल, संस्कृति,पर्यावरण संरक्षण समवर्धन एवं सामाजिक नेतृत्व प्रदान करने हेतु राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना में शहरी नगर निगम के वार्ड में युवाओं को लेकर प्रति वार्ड 02 क्लब का निर्माण किया जाना है जिसमें प्रदेश की संस्कृति,खेल,युवा स्वावलम्बन को बढ़ावा देने सामाजिक कुरीतियाँ के विरुद्ध कार्य करने प्रति 03 माह में 25 हजार रु क्लब के सदस्यों हेतु आएगा ।
युवा मितान क्लब का उद्देश्य प्रदेश की लोक कला एवं संस्कृति को जीवित रखने कार्य करना एवं ऐसे कार्यों हेतु समाज को प्रोत्साहित करते रहना है ।
इसी दौरान 06 अक्टूबर 2022 को नगर निगम ज़ोन कार्यालय के समीप युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मंच लगाकर दुर्गा विसर्जित करने जा रही समितियों का श्रीफल एवं प्रशस्ति देकर सम्मान किया गया ।
युवा मितान क्लब बिलासपुर विधानसभा समनवयक शिबली मेराज खान ने बताया की बिलासपुर शहर की यह गौरवशाली परम्परा रही है की मूर्ति विसर्जन के संग समितियों द्वारा मनमोहक झांकियों का निर्माण कर उत्साह के साथ माता की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता रहा है। शहरी और शहर के समीपस्थ ग्रामीण अंचलों से आए हुए श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह के मध्य भक्तिमय महोल में कब रात से सबेरा हो गया पता ही नहीं चला।महीनों मेहनत कर खूबसूरत झांकियों का निर्माण कर इसके माध्यम से एक सामाजिक संदेश देने का कार्य हमारे नगर की समितियों द्वारा सतत किया जा रहा है। ऐसी गौरवशाली परम्परा का निर्वहन करने वाली समितियों का युवा मितान क्लब के साथियों द्वारा सम्मान कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
युवा मितान क्लब बिलासपुर विधानसभा समनवयक शिबली मेराज खान के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाने युवा मितान क्लब के पदाधिकारी ज़िला समन्वयक महेंद्र गंगोत्री, बेलतरा समन्वयक सिद्धांशु मिश्रा ,अज़ीम खान,अनस खोखर,नवनियुक्त शहर अध्यक्ष युँका शेरू असलम खान, नितेश सिंह, गौरव दुबे,फ़ैयाज़ राजा,रवि रावत,आदिल खान,समीर खान,सोनू भाई,जानम महाराज एवं युवा मितान क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंचस्थ बिलासपुर नगर निगम महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, देवेंद्र सिंह, अधिवक्ता लकी यादव ने इसे युवाओं को सकारात्मक कार्यों से जोड़ कर इनकी ऊर्जा को सही गति देने का कार्य निरूपित किया,यह योजना युवाओं के कौशल निर्माण में सहयोगी होगा,
मुख्यमंत्री की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ आने वाले समय में हमारे हर गली,मोहल्ले,क़स्बे में युवा शक्ति में दिखना प्रारम्भ हो जाएगा।
इस कार्यक्रम में शामिल नगर निगम के ज़ोन आयुक्त प्रवीण शर्मा ने राजीव युवा मियाँ क्लब की महत्ता जनमानस को बताई और शासन द्वारा इस योजना के माध्यम से 06 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
06 अक्टूबर से प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता 12 अक्टूबर तक वार्डों में खेल कराएँगे फिर ज़ोन, शहर, ज़िला और प्रदेश तक प्रतिभागी खेल खेलने जाएँगे, इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से हम हमारे परम्परागत खेलो से पुनः जुड़ पाएँगे और विलुप्त होती अपनी इस पहचान को हम जीवित रख पाएँगे। सभी युवकों से इस आयोजन में सहभागी होने मंच से निगम ज़ोन आयुक्त ने अपील की है।