More

    *शहर की शांति व्यवस्था कायम रखने अब बिलासपुर पुलिस ने कस ली है कमर* *रात में बेवजह घूमने वालों की अब खैर नहीं*कंही मिले पैसे तो कंही मिली लोडेड पिस्टल देखे विडिओ खबर*

    बिलासपुर.. Cgatoznews..शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगातार पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा नाईट गश्त फ्लैग मार्च चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बुधवार की रात को भी पुलिस ग्राउंड से फ्लैग मार्च निकाला गया जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए जगह-जगह चौक चौराहों पर चेकिंग भी कि गयी पुलिस अधीक्षक के इस पहल से शहर में बढ़ने वाले अपराधों पर अंकुश लगते दिखाई दे रहा है बिलासपुर की सड़को में देर रात एसएसपी पारुल माथुर खुद मोर्चे को संभाल कर अपनी पुलिस टीम के साथ शहर के हर थाना क्षेत्र में गस्त कर कड़ाई के साथ कार्रवाई का अभियान चलाया वही कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद मे चेकिंग के दौरान एक कार मे पिस्टलके साथ 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया

    एस एस पी माथुर के साथ राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की पूरी पुलिस टीम साथ लगी रही। वाहन चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली क्षेत्र के मन्नू चौक दयालबंद मे चेकिंग के दौरान एक कार ड्राइवर गाड़ी लेके तेज रफ़्तार से भागने लगा पुलिस के द्वारा किसी तरह कार को पकड़ा गया जिसमे तीन युवक एक युवती सवार थे उन्हें जब थाना कोतवाली लाकर पूछताछ कि गयी तो पहले पूछ ताछ करने पर गोलमोल जवाब देते रहे वही जब उनकी गाड़ी की चेकिंग की गई तब गाड़ी मे एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गाड़ी राजकिशोर नगर निवासी रबदीप सिंग की है पुलिस के द्वारा सभी पर कार्यवाही कि गयी है वही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई तो की ही गई साथ ही आधी रात फालतू घूमने वालों को एसएसपी ने हड़काया। आगामी त्योहारों एवं क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए आपराधिक व असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने।बिलासपुर पुलिस ने अब कमर कस ली है

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews..शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगातार पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा नाईट गश्त फ्लैग मार्च चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बुधवार की रात को भी पुलिस ग्राउंड से फ्लैग मार्च निकाला गया जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए जगह-जगह चौक चौराहों पर चेकिंग भी कि गयी पुलिस अधीक्षक के इस पहल से शहर में बढ़ने वाले अपराधों पर अंकुश लगते दिखाई दे रहा है बिलासपुर की सड़को में देर रात एसएसपी पारुल माथुर खुद मोर्चे को संभाल कर अपनी पुलिस टीम के साथ शहर के हर थाना क्षेत्र में गस्त कर कड़ाई के साथ कार्रवाई का अभियान चलाया वही कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद मे चेकिंग के दौरान एक कार मे पिस्टलके साथ 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया एस एस पी माथुर के साथ राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की पूरी पुलिस टीम साथ लगी रही। वाहन चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली क्षेत्र के मन्नू चौक दयालबंद मे चेकिंग के दौरान एक कार ड्राइवर गाड़ी लेके तेज रफ़्तार से भागने लगा पुलिस के द्वारा किसी तरह कार को पकड़ा गया जिसमे तीन युवक एक युवती सवार थे उन्हें जब थाना कोतवाली लाकर पूछताछ कि गयी तो पहले पूछ ताछ करने पर गोलमोल जवाब देते रहे वही जब उनकी गाड़ी की चेकिंग की गई तब गाड़ी मे एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गाड़ी राजकिशोर नगर निवासी रबदीप सिंग की है पुलिस के द्वारा सभी पर कार्यवाही कि गयी है वही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई तो की ही गई साथ ही आधी रात फालतू घूमने वालों को एसएसपी ने हड़काया। आगामी त्योहारों एवं क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए आपराधिक व असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने।बिलासपुर पुलिस ने अब कमर कस ली है