बिलासपुर –प्रभारी मंत्ररज्य में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद सरकार द्वारा प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है जिसके साथ ही छत्तीसगढ़ की नादानी बिलासपुर का प्रभारी मंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ शासन में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को चयनित किया गया है प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर पहुंचने वाले हैं जिसे लेकर कांग्रेस भवन में तैयारियों पूरी कर लिया मगर जिस तरह का हुजूम कांग्रेस भवन के बाहर इकट्ठा हुआ उसे देखकर लगता है कि कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के लोग उत्सुकता वर्ष कोरोना के खतरे को भूल गए हैं.. जिले के सारे बड़े नेता कांग्रेस भवन में एकत्रित हो गए हैं इसके साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और गांव से उठाकर लाए गए लोग कांग्रेस भवन के हॉल में इकट्ठा है.. ऐसे में सवाल उठता है कि जहां देश कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर चिंतित नजर आ रहा है.. छत्तीसगढ़ में दूसरी लहर के दौरान मुसीबतें झेलने के बावजूद भी यहां के नेता और मंत्री सजग नजर नहीं आ रहे हैं या फिर उनको अपने स्वागत की और संबंधों की इतनी चिंता हो गई है कि वह लोगों की जान खतरे में डालने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं..
Trending Now