बिलासपुर.. Cgatoznews नवा रायपुर स्थिति अपेक्स बैंक मुख्यालय में कोर बैंकिंग स्टेट लेवल प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आज दिनाँक 17.09.2022 को आयोजित हुई। बैठक अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता मेंहुई। बैठक में अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों में सर्विस प्रोवाइडर टी सी एस द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराये जा रहे कोर बैंकिंग सर्विस तथा ऐड आन सर्विस के समस्या के निराकरण समय सीमा में करने का निर्देश दिया गया। बैठक में किसानों तथा ग्राहकों को को-आपरेटिव्ह बैंको के माध्यम से अत्याधुनिक टेक्नोलोजी अपनाते हुए त्वरित बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराने की कार्य योजनाओ पर गहन चर्चा हुई। बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बिलासपुर अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग अध्यक्ष श्री जवाहर वर्मा, जिला सहकारी बैंक केंद्रीय बैंक रायपुर श्री पंकज शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव मान.नवाज़ खान, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी, ओएसडी अविनाश श्रीवास्तव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंको के सीईओ, टी सी.एस तथा कोआपरेटिव्ह बैंको के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Trending Now