दुर्ग cgatoznews प्रदेश सचिव शिवांग साहूके निर्देश पर शुभम सिंह के नेतृत्व में आज उतई के शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय के प्रिंसिप राकेश पांडेय को महाविद्यालय के विभिन्न समस्यायों के बारे में बताया गया जिसमें शुद्ध पेयजल,वाशरूम,सीसीटीवी कैमरा,गर्ल्स कॉमन रूम, जैसी मुख्य चीजे शमिल है । प्रिंसिपल राकेश पांडेय ने कालेज प्रशासन द्वारा बहुत जल्द सारी समस्याओं का निराकारण करने का आश्वासन दिया जिसमे मुख्य रुप से एनएसयूआई दुर्ग ग्रामीण के शुभम् सिंह, तुषार वर्मा,लोकेश,द्वारिका साहू साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Trending Now