More

    *विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर गोष्ठी सेंदरी गाँव में हुई संपन्न* ।

    बिलासपुर । Cgatoznews आत्महत्या करने वाला व्यक्ति जिस भी समाज का हो अगर उसे समाज संबल दें तो शायद आत्महत्या करने वाला व्यक्ति आत्महत्या नहीं करे।

    ये बात शुक्रवार को मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर दीप्ति धुरंधर ने विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर गोष्ठी में कही। सेंदरी स्कूल में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एक गोष्ठी रखी गई।

    जिसमें समाजसेवी डॉक्टर दीप्ति धुरंधर,मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर, समाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवारी, जरीना खान मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद प्राचार्य डॉक्टर नीरजा श्रीवास्तव, मौजूद रही।

    डा दीप्ति ने कहा कि वर्तमान युग में युवा पीढ़ी जो बेवजह अवसादों से ग्रसित होकर आत्महत्या जैसे कृत कर रहे हैं। इस युवा पीढ़ी तक समाज को पहुंचना होगा और परिवारजन से बात करके उनके अवसादों का कारण जानकर उसे संबल प्रदान करें।

    आत्महत्या करना अपने आप से धोखा देने जैसा है, ये जीवन जो ईश्वर ने प्रदान किया है उस पर केवल व्यक्ति का ही अधिकार नहीं है बल्कि उस पर व्यक्ति से जुड़े परिवारजन और समाजजन का भी उतना ही अधिकार है। जीवन अनमोल है उसे आत्महत्या करके खोए नहीं।

    वही समाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवारी ने जिले में लगातार बढ़ रही आत्म हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हर आत्महत्या से पहले आत्महत्या करने वाला व्यक्ति कुछ ना कुछ संकेत जरूर देता है।ऐसा नहीं है कि हर आत्महत्या की कोशिश करने वाला व्यक्ति मरना ही चाहता है। असल में वह इस असमंजस में रहते हैं कि जीवन जीना चाहिए या नहीं, आत्महत्या का विचार आते ही उसको दूसरों के साथ साझा करने पर आत्महत्या करने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है।

    जरीना खान ने सम्बोधिक किया और कहा कि जब भी इंसान को कभी आत्महत्या का विचार आते ही उसको दूसरों के साथ साझा करना चाहिए इससे आत्महत्या करने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है। क्योकि की इंसान को जिंदगी जीने के लिए ईश्वर ने बनाया है न की जाने के लिए ।

    बता दे कि सेंदरी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में 12 कक्षा के बच्चो ने भी भाग लिया था।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर । Cgatoznews आत्महत्या करने वाला व्यक्ति जिस भी समाज का हो अगर उसे समाज संबल दें तो शायद आत्महत्या करने वाला व्यक्ति आत्महत्या नहीं करे। ये बात शुक्रवार को मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर दीप्ति धुरंधर ने विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर गोष्ठी में कही। सेंदरी स्कूल में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एक गोष्ठी रखी गई। जिसमें समाजसेवी डॉक्टर दीप्ति धुरंधर,मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर, समाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवारी, जरीना खान मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद प्राचार्य डॉक्टर नीरजा श्रीवास्तव, मौजूद रही। डा दीप्ति ने कहा कि वर्तमान युग में युवा पीढ़ी जो बेवजह अवसादों से ग्रसित होकर आत्महत्या जैसे कृत कर रहे हैं। इस युवा पीढ़ी तक समाज को पहुंचना होगा और परिवारजन से बात करके उनके अवसादों का कारण जानकर उसे संबल प्रदान करें। आत्महत्या करना अपने आप से धोखा देने जैसा है, ये जीवन जो ईश्वर ने प्रदान किया है उस पर केवल व्यक्ति का ही अधिकार नहीं है बल्कि उस पर व्यक्ति से जुड़े परिवारजन और समाजजन का भी उतना ही अधिकार है। जीवन अनमोल है उसे आत्महत्या करके खोए नहीं। वही समाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवारी ने जिले में लगातार बढ़ रही आत्म हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हर आत्महत्या से पहले आत्महत्या करने वाला व्यक्ति कुछ ना कुछ संकेत जरूर देता है।ऐसा नहीं है कि हर आत्महत्या की कोशिश करने वाला व्यक्ति मरना ही चाहता है। असल में वह इस असमंजस में रहते हैं कि जीवन जीना चाहिए या नहीं, आत्महत्या का विचार आते ही उसको दूसरों के साथ साझा करने पर आत्महत्या करने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है। जरीना खान ने सम्बोधिक किया और कहा कि जब भी इंसान को कभी आत्महत्या का विचार आते ही उसको दूसरों के साथ साझा करना चाहिए इससे आत्महत्या करने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है। क्योकि की इंसान को जिंदगी जीने के लिए ईश्वर ने बनाया है न की जाने के लिए । बता दे कि सेंदरी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में 12 कक्षा के बच्चो ने भी भाग लिया था।