More

    *अर्पण*……. *आपकी एक आस, आपकी अमानत आपके पास बिलासपुर पुलिस की मुहिम* गुम हुए एवं चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर लौटया मोबाइल स्वामी को*

    बिलासपुर cgatoznews… पुलिस द्वारा गुम हुये 120 मोबाईल किमत लगभग 18 लाख रूपये बरामद कर संबंधीतो को सौपने चलाया अर्पण अभियान ।

    बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्राप्त मोबाईल गुमने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथूर द्वारा प्राप्त शिकायतों आधार पर गुमें हुये मोबाईल के प्रार्थीयो की सूची तैयार कर निरीक्षक हरविंदर सिंह री ए.सी.सी.यु. बिलासपुर को निर्देशित कर फील्ड के तकनिकी जानकारी के आधार पर खोजबीन अभियान चलाकर बिलासपुर शहर एवं बिलासपुर जिले की सीमा से सटे जिलों से 120 नग मोबाईल विधिवत अभियान चलाकर 01 जुलाई 2022 से अब तक बरामद किया कुल 500 शिकायतों की जांच की गई जिसमें से कई मोबाईल राज्य के दूरस्थ जिलों एवं ● प्रदेशो में सक्रिय पाये गये जिनके विरूद्ध पृथक से अभियान चलाकर बरामदगी कर मोबाईल स्वामियों को लौटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

    मोबाईल प्राप्त करने वालों में आवेदक राजकुमार साहू, लता साहू, द सिंह, दिलीप कुमार यादव, रमाकान्त नेताम, अभिषेक आनंद, सतीश वाल, चन्द्रकुमार दुबे काईम रिपोर्टर दैनिक भास्कर, मो. हफीज खान, लेखचन्द्र बंजारे, रिचा चावला, ओमप्रकाश शुक्ला, सुमित ओग्रे. केशव भोई एवं अन्य कुल 120 उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम के दौरान वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन डियो कॉलिंग के माध्यम से), वॉट्सएप की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकॉईन, टुरिजम के नाम पर कस्टमर केयर के नाम पर ऑन लाईन लोन एप व अन्य तरीको से किये वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।

    इस अभियान को सफल बनाने एवं गुम हुए मोबाईलो को उनके मालिको को ने के अभियान में सायबर सेल बिलासपुर के प्रभाकर तिवारी एवं विकास राम, मुकेश वर्मा, भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव, सकुन्तला साहु व ए.सी.सी.यू. की सम्पुर्ण टीम की वपुर्ण भुमिका रही।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर cgatoznews... पुलिस द्वारा गुम हुये 120 मोबाईल किमत लगभग 18 लाख रूपये बरामद कर संबंधीतो को सौपने चलाया अर्पण अभियान । बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्राप्त मोबाईल गुमने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथूर द्वारा प्राप्त शिकायतों आधार पर गुमें हुये मोबाईल के प्रार्थीयो की सूची तैयार कर निरीक्षक हरविंदर सिंह री ए.सी.सी.यु. बिलासपुर को निर्देशित कर फील्ड के तकनिकी जानकारी के आधार पर खोजबीन अभियान चलाकर बिलासपुर शहर एवं बिलासपुर जिले की सीमा से सटे जिलों से 120 नग मोबाईल विधिवत अभियान चलाकर 01 जुलाई 2022 से अब तक बरामद किया कुल 500 शिकायतों की जांच की गई जिसमें से कई मोबाईल राज्य के दूरस्थ जिलों एवं ● प्रदेशो में सक्रिय पाये गये जिनके विरूद्ध पृथक से अभियान चलाकर बरामदगी कर मोबाईल स्वामियों को लौटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। मोबाईल प्राप्त करने वालों में आवेदक राजकुमार साहू, लता साहू, द सिंह, दिलीप कुमार यादव, रमाकान्त नेताम, अभिषेक आनंद, सतीश वाल, चन्द्रकुमार दुबे काईम रिपोर्टर दैनिक भास्कर, मो. हफीज खान, लेखचन्द्र बंजारे, रिचा चावला, ओमप्रकाश शुक्ला, सुमित ओग्रे. केशव भोई एवं अन्य कुल 120 उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन डियो कॉलिंग के माध्यम से), वॉट्सएप की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकॉईन, टुरिजम के नाम पर कस्टमर केयर के नाम पर ऑन लाईन लोन एप व अन्य तरीको से किये वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये। इस अभियान को सफल बनाने एवं गुम हुए मोबाईलो को उनके मालिको को ने के अभियान में सायबर सेल बिलासपुर के प्रभाकर तिवारी एवं विकास राम, मुकेश वर्मा, भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव, सकुन्तला साहु व ए.सी.सी.यू. की सम्पुर्ण टीम की वपुर्ण भुमिका रही।