बिलासपुरcgatoznews.… हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया हर जगह मंदिर को फूलों से सजाया गया और बांके बिहारी लाल भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई वहीं कई जगहों पर मलखाम्ब प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया बिलासपुर के पुरातन करोना चौक एवं मंगला चौक में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया देर रात तक दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम चलता रहा इस पावन मौके पर शहर विधायक शैलेश पांडे ने सभी देशवासियों प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी
Trending Now