बिलासपुर cgatoznews..: शिवम रेसीडेंसी शांति नगर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया. इस दौरान न्यूज़ हब इनसाइट की तरफ से उन बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने कॉलोनी में 15 अगस्त के दिन अपने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. साथ ही 10वीं एवँ12वीं के भी उन छात्रों को भी प्रमाण पत्र दिया गया, जिन्होंने अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता, कॉलोनी एवँ बिलासपुर को गौरवांवित किया. सम्मान पाकर बच्चे एवँ उनके माता-पिता खुश हुए और न्यूज़ हब इनसाइट के प्रति आभार प्रकट किया.
न्यूज़ हब इनसाइट के प्रधान संपादक पंकज खंडेलवाल ने मयंशी खंडेलवाल, इवा सिंग, दर्श कुलकर्णी, प्राख्या खंडेलवाल, राघव अग्रवाल, अनुष्का हांडे, प्रांजल राज, राज चावड़ा और अर्पित श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.