मुंगेली cgatoznews....-स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया l रैली में भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे आदि नारे लगते हुए यह तिरंगा रैली विद्यालय से प्रारम्भ हो क़र दाऊ पारा चौक से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई l इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, एस एम डी सी के अध्यक्ष सर्वश्री सोम वर्मा, संजय यादव, राजकुमार वाधवा,रमेश यादव, मनोज सोनकर ,श्रीमती ललिता सोनी, श्रीमती शीला जायसवाल, प्राचार्य श्रीमती सृष्टि शर्मा सहित स्कूली टीचर्स एवं स्कूली विद्यार्थी शामिल रहे l
Trending Now