बिलासपुर. Cgatoznews / छत्तीसगढ़ के सबसे सक्रीय पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही”एवं प्रेस क्लब बिलासपुर के अलावा जिले के लगभग 42 संगठनो द्वारा 15 अगस्त को राज्य शासन के मोर तिरंगा कार्यक्रम एवं केन्द्र शासन के कार्यक्रम “घर घर तिरंगा के अंतर्गत विशाल तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे पुलिस ग्राउंड से यह बाइक रैली
निकलकर शहर के सभी प्रमुख स्थानो से घूमती हुई युद्ध स्मारक अमर जवान चौक मे दोपहर साढ़े 12 बजे से 01.00 बजे के बीच पहुंचेगी।बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सैनिक संगठन सिपाही एवं पूर्व सैनिक महासभा के प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह राणा, मणिशंकर साहू,विजय कुमार, अमिताभ के अलावा नागन जी ने जानकारी दी।उन्होंने बताया कि युध्द स्मारक अमर जवान चौक पर RPF, CRPF, NCC एवं पुलिस बल के द्वारा गार्ड ऑफ आनर के अलावा शहीदों को श्रद्धांजली दी जाएगी।सभी स्कूलों को सूचना देकर तिरंगा यात्रा के स्वागत एवं शहीद स्मारक चौक में बच्चों की उपस्थिति का निवेदन किया गया है। युद्ध स्मारक में वरीयता क्रम के आधार पर सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिक अधिकारी, सेवारत पुलिस अधिकारी, जनप्रतिि एवं सभी संगठनों के तीन-तीन लोग श्रद्धांजली पुष्पचक अर्पित करेंगे। विभिन्न संगठनो द्वारा शहीद परिवार व पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा।राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय एवं वंदेमातरम उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।