More

    *फांउडेशन क्रिकेट एकेडमी में अंडर 14 संभागीय क्रिकेट परीक्षण हुआ सम्पन्न…,सात जिलों के खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल…,पढ़े पूरी खबर*….

    बिलासपुर cgatoznews…10 अगस्त 2022।बिलासपुर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में अंडर 14 संभागीय क्रिकेट संपन्न  फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में आज संभाग स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट का आयोजन रखा गया था। जिसमें बिलासपुर संभाग के सात जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।आपको बता दे कि जिसके की बिलासपुर जिला, रायगढ जिला,जांजगीर-चापा जिला कोरबा जिला,शक्ति जिला, मुंगेली जिला और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया।सुबह से बारिश होने के बावजूद भी एकेडमी के सभी सदस्यों ने एकेडमी की पीच को मैच के उपयुक्त बनाया और पूरे मैदान को मैच खेलने के लिए उपयुक्त बनाया गया। जिसके पश्चात सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया इसमें आज 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया साथ में उनके कोच एवं मैनेजर भी थे। खिलाड़ियों की दक्षता को देखते हुए बल्लेबाजी, गेंदबाजी, विकेट कीपिंग, ऑफस पिन, लेग स्पिन मध्यम गति की तेज गेंदबाजी सभी स्किल का परीक्षण लिया गया है। इसमें चयनित होने वाले बच्चे राज्य स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे और चयनित सभी खिलाड़ी बिलासपुर संभाग के दल में शामिल होंगे। बिलासपुर में  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 9 सितंबर से 12 सितंबर तकआयोजित होगी आज के चयन प्रक्रिया में संयोजक डॉ सुरेश शुक्ला, अनीश कौशिक, अमरीक सिंह, देवेंद्र महतो, सुमित, आशीष श्रीवास्तव, कंचन धिरही, कंचन अनंत एवं विभिन्न जोन से कोच मैनेजर भी शामिल थे। आज के संभागीय क्रिकेट के आयोजन को संपन्न कराने में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी का विशेष सहयोग रहा है।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर cgatoznews...10 अगस्त 2022।बिलासपुर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में अंडर 14 संभागीय क्रिकेट संपन्न  फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में आज संभाग स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट का आयोजन रखा गया था। जिसमें बिलासपुर संभाग के सात जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।आपको बता दे कि जिसके की बिलासपुर जिला, रायगढ जिला,जांजगीर-चापा जिला कोरबा जिला,शक्ति जिला, मुंगेली जिला और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया।सुबह से बारिश होने के बावजूद भी एकेडमी के सभी सदस्यों ने एकेडमी की पीच को मैच के उपयुक्त बनाया और पूरे मैदान को मैच खेलने के लिए उपयुक्त बनाया गया। जिसके पश्चात सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया इसमें आज 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया साथ में उनके कोच एवं मैनेजर भी थे। खिलाड़ियों की दक्षता को देखते हुए बल्लेबाजी, गेंदबाजी, विकेट कीपिंग, ऑफस पिन, लेग स्पिन मध्यम गति की तेज गेंदबाजी सभी स्किल का परीक्षण लिया गया है। इसमें चयनित होने वाले बच्चे राज्य स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे और चयनित सभी खिलाड़ी बिलासपुर संभाग के दल में शामिल होंगे। बिलासपुर में  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 9 सितंबर से 12 सितंबर तकआयोजित होगी आज के चयन प्रक्रिया में संयोजक डॉ सुरेश शुक्ला, अनीश कौशिक, अमरीक सिंह, देवेंद्र महतो, सुमित, आशीष श्रीवास्तव, कंचन धिरही, कंचन अनंत एवं विभिन्न जोन से कोच मैनेजर भी शामिल थे। आज के संभागीय क्रिकेट के आयोजन को संपन्न कराने में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी का विशेष सहयोग रहा है।