बिलासपुर.. Cgatoznews 04 अगस्त 2022।बिलासपुर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी कि राज्य के प्रदेश चुनाव प्रभारी, गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ zoom मीटिंग कर आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति की प्रदेश में एक मजबूत शुरुवात करते हुए फंड रेसिंग माह की 01अगस्त22 से पूरे छत्तीसगढ़ में शुरुवात करने की घोषणा कर दी है।
प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने सभी प्रदेश वासियों ने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताया है । पिछले दो माह के ग्राम -मोहल्ला संवाद कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के 90विधान सभा के स्टेट आब्जर्वर के सहयोग से जो 1.5लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी से जुड़कर जो विश्वास जताया है, वो अत्याधिक उत्साह वर्धक है । हमारे संगठन की शक्ति अभी भी हर रोज बढ़ रही है । इस शक्ति को एकत्रित रूप में पूरी प्रदेश कार्यकारिणी और 90 विधानसभा के पर्यवेक्षक के सहयोग से आम आदमी पार्टी 01अगस्त22 से पूरे प्रदेश में स्वेच्छा से फंड रेजिंग अभियान में सहयोग का आव्हान कर चुकी है।
प्रदेश के कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने यह बताया कि zoom पर ऑनलाइन माध्यम से भी पूरे अभियान की रूपरेखा और विस्तृत जानकारी,प्रतिदिन प्रस्तुत कर रहे है और सभी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी साथियों से पूरी तन्मयता के साथ फंड रेजिंग अभियान में जुटकर अधिक से अधिक सहयोग का आव्हान भी कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आने वाले दिनों में इस अभियान की सफलता के लिए सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के लिए जिले वार प्रेस कांफ्रेंस तथा tv इंटरव्यू के द्वारा इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर प्रदेश की जनता तक इस अभियान को ले जाने का प्रयास किया जाएगा। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के लोगों से और उनके परिजनों से अपील करती है कि एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में आम आदमी पार्टी को आर्थिक दान देने में भी अधिक से अधिक सहयोग कर ईमानदार सरकार बनाने की दिशा में अपना सहयोग कर योगदान दे। एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण भी तभी सम्भव है, जब पैसा जनता का हो, वरना बाकी राजनीतिक दल जिस तरह पूंजीपतियों से पैसा लेते है, तो उसका हश्र ये है कि आज देश मे जनता के हिसाब से नही, बल्कि पूंजीपतियों के हिसाब से कार्य हो रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जनता की भागीदारी से, और उसके बाद पंजाब में भी जनता की भागीदारी से सरकार बनाई, और आज जनता के लिए कार्य हो रहे है, न कि चंद पूंजीपतियों के लिए।
बिलासपुर के जिला संयोजक सलीम काज़ी द्वारा बताया गया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने एक 8575920000 नंबर भी जारी किया है, जिस पर जो लोग पार्टी को दान करना चाहते है, वो संपर्क कर सकेंगे।
हम आपके माध्यम से जनता से अपील करते है कि ज्यादा से ज्यादा संपर्क कर, राष्ट्रहित में आम आदमी पार्टी को दान दे।