बिलासपुर -:- cgatoznews जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की अगुवाई में बेलतरा और मस्तूरी क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग से सिंचाई के लिए खारंग जलाशय से पानी छोड़े जाने की मांग किया है। अंकित गौरहा ने जलसंसाधन विभाग प्रमुख से बताया कि समय रोपाई बियासी का है। पिछले कुछ दिनो से बारिश भी नहीं हुई है। ऐसे में किसानों की चिंता भी वाजिब है।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की अगुवाई में आज मस्तूरी और सीपत के किसानों ने कलेक्टर और जल संसाधन विभाग को ज्ञापन दिया। अंकित गौरहा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है। क्षेत्र के किसानों को रोपाई और बियासी की चिंता सताने लगी है। समय पर पानी की आपूर्ति होने से किसानों की चिंता दूर हो जाएगी।
अंकित गौरहा ने जल संसाधन विभाग ईई से मिलकर बताया कि किसानों की चिंता वाजिब है। पानी की कमी के चलते खेत सुख चुके हैं। इसका असर धान के पैदावार पर होगा। खारंग जलाशय से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाए। जिससे बेलतरा,मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव सेमरा, भारवीडीह, सिंघरी,भरारी, सेमरताल, जलसो, लखराम, खैरखुंडी, सरवनदेवरी,परसदा के किसान की चिंता दूर हो जाएगी।