बिलासपुर.. Cgatoznews जनसेवा कार्य में अग्रणी रहने वाले चंचल सलूजा को रोटरी के छत्तीसगढ़ डिस्ट्रिक्ट 3261 बेस्ट सिटी कोऑर्डिनेटर के अवार्ड से नवाजा गया है.. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जन सेवा कार्य में अग्रणी रूप से तत्पर रहने वाले बिलासपुर के रोटरी सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा को रोटरी क्लब के पूर्व डीजी सुनील फाटक 3261 द्वारा सम्मानित कर बेस्ट सिटी कोऑर्डिनेटर का अवार्ड दिया गया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग रोटरी क्लब की अध्यक्ष हमीदा सिद्दीकी आशीष श्रीवास्तव और श्रीमती पायल लाठ असिस्टेंट गवर्नर मौजूद रहे.. जहां चंचल सलूजा को लोगों के बीच कोऑर्डिनेट करने और जनसेवा में तत्पर रहने के लिए सम्मानित किया गया..
Trending Now