More

    *वाहन पार्किंग विषय पर यातायात पुलिस की व्यापारियों के साथ बैठक पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमान प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर शहर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित करने यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया था*

    आदेश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ललिता मेहर द्वारा यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार हेतु निरंतर पेट्रोलिंग, सघन चेकिंग अभियान, नो पार्किंग की व्यवस्था एवं नो पार्किंग पर कार्यवाही डीजल एवं पैट्रोल ऑटो को निर्धारित स्थानों पर ऑटो स्टैंड लगाना आदि कार्य निरंतर किए जा रहे हैं।*

    *शहर यातायात व्यवस्था के अंतर्गत पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने आज स्थानीय बिलासागुड़ी में लिंक रोड के दुकान संचालक/ व्यापारियों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ललिता मेहर द्वारा बैठक ली गई।*

    *बैठक में मूल रूप से शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के बेसमेंट पार्किंग, निर्धारित पार्किंग स्थान पर वाहन खड़ा करना, नो पार्किंग बोर्ड, पार्किंग बोर्ड लगाना, निर्धारित यलो लाइन के अंदर वाहन पार्किंग करना, संभव हो तो पार्किंग हेतु निजी गार्ड का प्रबंध करना विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।*

    *बैठक में दुकान संचालक एवं व्यापारियों द्वारा पार्किंग में होने वाली असुविधा एवं मुख्य सड़क मार्ग में वाहन खड़ी करने की समस्या एवं बेसमेंट पार्किंग में होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। जिसे बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा यथाशीघ्र व्यवस्था में सुधार किया जाएगा बताते हुए स्थान का निरीक्षण किये जाने की बात कही गई जिसमे व्यापारियों का सहयोग की आवश्यता होगी।*

    *पार्किंग बैठक के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल ने बताया कि नगर अब महानगर का स्वरूप ले रहा है, जिससे यातायात का दबाव एवं पार्किंग की समस्या निरंतर बन रही है, जिसके लिए यातायात पुलिस निरंतर व्यवस्था दुरुस्त कर रही है इसी संबंध में आज व्यापारियों की बैठक ली गई।*

    *उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)सुश्री ललिता मेहर ने बताया कि अच्छी यातायात व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थान में पार्क करना सुनिश्चित करें साथ ही यातायात पुलिस का सहयोग करने से हम नगर में एक अच्छी व्यवस्था दे सकते है।*

    *आज की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री रोहित बघेल उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)सुश्री ललिता मेहर, लिंक रोड यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री एस0 एक्का एवं दुकान संचालक व्यापारी श्री मनोज यादव, श्री महेश कुमार, श्री देवानंद बजाज, श्री तेजपाल सलूजा श्री सतीश लाल अन्य उपस्थित रहें।*

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    आदेश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ललिता मेहर द्वारा यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार हेतु निरंतर पेट्रोलिंग, सघन चेकिंग अभियान, नो पार्किंग की व्यवस्था एवं नो पार्किंग पर कार्यवाही डीजल एवं पैट्रोल ऑटो को निर्धारित स्थानों पर ऑटो स्टैंड लगाना आदि कार्य निरंतर किए जा रहे हैं।* *शहर यातायात व्यवस्था के अंतर्गत पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने आज स्थानीय बिलासागुड़ी में लिंक रोड के दुकान संचालक/ व्यापारियों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ललिता मेहर द्वारा बैठक ली गई।* *बैठक में मूल रूप से शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के बेसमेंट पार्किंग, निर्धारित पार्किंग स्थान पर वाहन खड़ा करना, नो पार्किंग बोर्ड, पार्किंग बोर्ड लगाना, निर्धारित यलो लाइन के अंदर वाहन पार्किंग करना, संभव हो तो पार्किंग हेतु निजी गार्ड का प्रबंध करना विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।* *बैठक में दुकान संचालक एवं व्यापारियों द्वारा पार्किंग में होने वाली असुविधा एवं मुख्य सड़क मार्ग में वाहन खड़ी करने की समस्या एवं बेसमेंट पार्किंग में होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। जिसे बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा यथाशीघ्र व्यवस्था में सुधार किया जाएगा बताते हुए स्थान का निरीक्षण किये जाने की बात कही गई जिसमे व्यापारियों का सहयोग की आवश्यता होगी।* *पार्किंग बैठक के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल ने बताया कि नगर अब महानगर का स्वरूप ले रहा है, जिससे यातायात का दबाव एवं पार्किंग की समस्या निरंतर बन रही है, जिसके लिए यातायात पुलिस निरंतर व्यवस्था दुरुस्त कर रही है इसी संबंध में आज व्यापारियों की बैठक ली गई।* *उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)सुश्री ललिता मेहर ने बताया कि अच्छी यातायात व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थान में पार्क करना सुनिश्चित करें साथ ही यातायात पुलिस का सहयोग करने से हम नगर में एक अच्छी व्यवस्था दे सकते है।* *आज की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री रोहित बघेल उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)सुश्री ललिता मेहर, लिंक रोड यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री एस0 एक्का एवं दुकान संचालक व्यापारी श्री मनोज यादव, श्री महेश कुमार, श्री देवानंद बजाज, श्री तेजपाल सलूजा श्री सतीश लाल अन्य उपस्थित रहें।*