बलरामपुर:–ग्राम पंचायत चेरा रामचंद्र पुर ब्लॉक जिला बलरामपुर पुलिस चौकी डिंडो त्रिकुण्डा थाना अंतर्गत मामला सामने आया है जहां पर दबंगों द्वारा कानून को हाथ में लेते हुए आठ पण्डो विशेष पिछड़ी जनजातियों को 16 जून दिन बुधवार को बंधक बनाकर पण्डो लोगों का हाथ बेल्ट से बांध कर जमीन में लेटाकर डंडा और लात – झापड़ से मारपीट किया गया और कुछ पण्डो लोगों को पेड़ से सटाकर बांध कर मोटे-मोटे डंडों से मारा गया और अश्लील गाली-गलौज किया गया। यह मारपीट चेरा के सरपंच पति सत्यम यादव पिता लक्ष्मण यादव, जितेंद्र प्रताप यादव उर्फ जेपी यादव पिता चंद्रिका प्रसाद यादव, जय प्रकाश यादव पिता स्व. रघुवीर यादव के द्वारा जंगल राज के अंतर्गत स्वंय मारपीट किया गया और दूसरे लोगों से भी मारपीट करवाया गया उस दिन आठ पण्डो लोगों को काफी रात तक बंधक बना कर रखा गया था। पहले भी इस गांव से पण्डो विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्रताड़ित करने का मामला सामने देखने सुनने को मिलते रहे हैं यहां पर गैर कानूनी तरीके कृत्यों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर दबंगों का आपराधिक हौसले बुलंद होते जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी पण्डो निर्दोष हैं उन्हें सक के दायरे में रख कर उन्हें मारपीट कर कबुल कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और दण्ड स्वरूप प्रत्येक पण्डो व्यक्ति से 35-35 हजार रुपए 15 दिनों के भीतर सरपंच पति सत्यम यादव के पास जमा करना है कुछ पीड़ित परिवार के लोग भय से रूपए सत्यम यादव के पास जमा भी कर दिया गया है। दूसरे तरफ दबंगों द्वारा पीड़ित परिवारों को डलवाया धमकाया भी गया है कि थाना में शिकायत दर्ज कराने पर और सज़ा दिया जाएगा इस लिए पीड़ित पण्डो परिवार भयभीत हैं और लगातार दबंगों का शिकार हो रहे हैं।आठों पण्डो लोगों से 35-35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और पेड़ों से बांध कर पिटाई किया गया*बताया जा रहा है कि पहले आठों पण्डो लोगों को घर से जबरन उठाया गया फिर एक मुर्गी फार्म हाउस के पास सभी को बंधक बना कर हाथ बांध दिया गया और पेड़ों से सटाकर बांध दिया गया और सभी के साथ मारपीट किया गया और अश्लील हरकतें गाली-गलौज किया गया। इसके बाद सभी पण्डो लोगों को 35-35 हजार रुपए जुर्माना के तौर पर लेने की बात फाइन कर फिर मारपीट कर गाली-गलौज करने के बाद छोड़ दिया गया था। गांव के दबंगों द्वारा मारपीट करने के बाद पण्डो लोगों से कुल 280,000 दो लाख अस्सी हज़ार रुपए दण्ड स्वरूप लिया गया ।चेरा के दबंगों द्वारा कानून को हाथ में लेते हुए स्वंय जंगल राज के तर्ज में फैसला कर दिया नहीं की पुलिस शिकायत*बताया जा रहा है कि किसी ग्रामीण द्वारा मछली पालन किया गया था जिसे आठ पण्डो लोगों के द्वारा मछली मारने से संबंधित शक करते हुए इन्हें बंधक बनाकर मारपीट किया गया था और दण्ड स्वरूप प्रत्येक पण्डो व्यक्ति से 35-35 हजार रुपए भी लेने का फैसला किया गया है।
मछली पकड़ने के संबंध में दबंगों द्वारा थाना में शिकायत नहीं किया गया था अगर पण्डो लोगों के द्वारा कोई अपराध किया गया था तो संवैधानिक रूप से कार्रवाई किया जाना था न कि जंगल राज के तर्ज में कानून को हाथ में लेते हुए पेड़ से बांध कर मोटे-मोटे डंडों एवं लात-घुसों से पिटाई करवाना। यह मामला वायरल मेसेज और विडियो में देखा जा सकता है जिसमें दबंगों द्वारा कानून को हाथ में लेते हुए पेड़ से बांध कर मोटे-मोटे डंडों से पिटाई किया जा रहा है और कुछ लोगों को बेल्ट से हाथ बांध कर जमीन में लेटा दिया गया है और मारपीट किया जा रहा है। थाना में शिकायत दर्ज करने पर पण्डो लोगों को धमकी दिया गया है मामला सामने आना और बाकी है जब खुलासा होगा तो और महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आयेंगी।सरपंच पति सत्यम यादव और जेपी यादव के द्वारा यह फैसला किया गया और बंधक बनाकर मारपीट करने जैसे कृत्यों के लिए निर्देशित किया गया*सरपंच पति सत्यम यादव और जेपी यादव के द्वारा यह फैसला किया गया और बंधक बनाकर मारपीट करने जैसे कृत्यों के लिए निर्देशित किया गया था और स्वंय इनके द्वारा अश्लील गाली-गलौज और मारपीट किया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पण्डो लोग अभी तक भयभीत हैं और डर से थाना एफआईआर दर्ज कराने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं इन्हें गांव के दबंगों द्वारा डरा धमका दिया गया है कि थाना में बात गई तो तुम लोगों के लिए ठीक नहीं होगा।कई दबंग लोग हैं शामिल गैर कानूनी तरीके से फैसला करने में*ग्राम पंचायत चेरा में पण्डो परिवार के लोगों को किसी मामले में शक के घेरे में रखते हुए सभी आठों पण्डो लोगों को घर से जबरन उठा कर लाया गया और सभी के साथ मारपीट और अश्लील गाली-गलौज किया गया इन सभी अश्लील गैर कानूनी काम में सरपंच पति सत्यम यादव पिता लक्ष्मण यादव, जितेंद्र प्रताप यादव उर्फ जेपी यादव पिता चंद्रिका प्रसाद यादव, बंशीधर यादव पिता रामचरण यादव, बासदेव यादव पिता रामचरण यादव, आलोक यादव पिता लक्ष्मण यादव, जितेंद्र यादव पिता साधुचरण यादव, जय प्रकाश यादव उर्फ नान्हू यादव पिता रघुवीर यादव, उमेश यादव पिता शिवकुमार यादव, बैजनाथ यादव पिता सरजु यादव , नंदलाल यादव पिता देवीदयाल यादव, जमुना यादव पिता विश्व नाथ यादव, प्रदीप यादव पिता हिरू यादव, राजकुमार यादव पिता केश्वर यादव विशेष रूप से इस गैर कानूनी बैठक में सक्रिय रूप से शामिल थे*आठ पण्डो लोगों में से कई लोग नाबालिग हैं जिन्हें बंधक बनाकर पिटाई की गई*आठ पण्डो लोगों में से कुछ लोग नाबालिग हैं जिन्हें बंधक बनाकर मारपीट किया गया है जिसमें देवरूप पण्डो पिता रामरोचन पण्डो उम्र 30 वर्ष , राजकुमार पण्डो पिता एतवारी पण्डो उम्र 22 वर्ष, राजबली पण्डो पिता जमुना पण्डो उम 35 वर्ष ,रामधनी पण्डो पिता रामजीत पण्डो उम्र 35 वर्ष , लाल बिहारी पण्डो पिता बंशराज पण्डो उम्र 15 वर्ष , सुरेश पण्डो पिता राजकुमार पण्डो उम्र 15 वर्ष, मंधारी पण्डो पिता रामस्वरूप पण्डो उम्र 30 वर्ष, पुरूक पण्डो पिता शिववचन पण्डो उम्र 20 वर्ष सहित पीड़ित लोग शामिल हैं।
सुभाष परते प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज ने इस घटना पर संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस प्रशासन से बात कर जल्द कार्रवाई हेतु दबाव बनाया जहा कार्रवाई हेतु पुलिस टीम सक्रिय हुई व क्षेत्र में दबिश देकर कार्रवाई करने की बात कही है