बिलासपुर 12 जुलाई 2022cgatoznews ।बिलासपुर शहर में ट्रैफ़िक व्यवस्था की हालत किस तरह भगवान भरोसे चल रही है उसका एक नज़ारा इस वीडियो में आपको नज़र आ जाएगा। ज़िले की एसपी ने पदभार संभालते ही सबसे पहले ट्रैफ़िक व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही थी। चौक चौराहों पर पैदल मार्च करते हुए उन्होंने कारवाई भी की और मातहत अधिकारियों को ट्रैफ़िक व्यस्था सुधारने और नियमों का पालन करवाने दिशानिर्देश भी दिए थे।
जब तक एसपी महोदया सख़्त रहीं तब तक यातायात के अधिकारी भी सक्रीय दिखे लेकिन अब यातायात के अधिकारी भी दुपहिया पर चार सवारी फर्राटा भरते उजड्ड लड़कों की ही तरह अपनी मौज में मगन हो गए हैं।
शहर की हर मुख्य चौक में ट्रैफ़िक के सिपाही खड़े नज़र तो आते हैं, लेकिन काम में किसी का ध्यान नहीं होता है, लोग नियम तोड़ते रहते हैं और यातायात पुलिस के लोग अपनी मौज में मगन रहते हैं। बड़े अधिकारी जब जब चलानी कारवाई के निर्देश देते हैं सिर्फ तब ही यातायात पुलिस एक्टिव होती है उसके बाद फिर सब सुस्त पड़ जाते हैं।