*विगत दिनों जिला स्तर पर हुई थी कार्यशाला
साइबर अपराध के संबंध में जिला स्तर पर एक कार्यशाला जिला बिलासपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर विगत दिनों जिला के सभी थाना से 1-1कर्मचारियों को बुलाकर किया गया था ।कार्यशाला साइबर अपराध से संबंधित था, जिसके तहत किसी व्यक्ति को कोई ऑनलाइन फ़्रॉड कर पैसा खाते से कट जाता है उसे 24 घण्टे के भीतर वापस लौटने का थाना स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में टोल फ्री नंबर तथा लिंक के माध्यम से निराकरण कैसे करना है बताया गया था।।
कल दिनाँक 19/6/2021को प्रार्थी जितेंद्र कुमार खांडे पिता चुरावन उम्र22 वर्ष ग्राम टांडा थाना कोटा का थाना आकर थाना प्रभारी को बताया कि सुबह11:00बजे 1 मोबाइल नंबर 9885445464से फोन आया और पूछा कि आप फोन पे चलाते हो क्या तथा आपका UPI ID बना है कि नही तब प्रार्थी हा बोला, तब उक्त मोबाइल नंबर धारक बोला कि अपना फोन पे ओपन करो उसमे कूपन आया है ,उसे स्क्रेच करो मैं पासवर्ड बता रहा हूँ, बोला तब प्रार्थी वैसा ही किया, तब मोबाइल नंबर धारक द्वारा 1999 पासवर्ड बताया और अपने मोबाइल नंबर पर सेंड करने बोला ,सेंड करते ही प्रार्थी के बैंक खाता से 1999 रुपए तत्काल कट गया ।जिस पर थाना में कार्यशाला में बताये अनुसार थाना कोटा से प्रशिक्षण प्राप्त cctns आरक्षक क्र 614 सतीश साहू के द्वारा cyber police पोर्टल पर शिकायत दर्ज किया गया ,जो 24 घण्टे के अंदर प्रार्थी का पूरा रूपया वापस आ गया,।
उक्त मामला जिला बिलासपुर का पहला मामला है, जिसमें थाना स्तर पर किसी cyber froud का अविलंब निराकरण किया गया,और प्रार्थी का पैसा उसके खाता में वापस लौट आया।।पुलिस के द्वारा इतना जल्दी पैसा कराने के कारण प्रार्थी बिलासपुर पुलिस को धन्यवाद दिया।।
Trending Now