Cgatoznews…बलौदाबाजार- पिछले कुछ सालों से कोरोना महामारी में बच्चों के पढ़ाई सही प्रकार से सही नहीं हो पा रहा था बच्चे घर बैठकर आंनलाईन पढ़ाई कर रहे थे तो घर से लिखकर जमा करने का भी नियम चला लेकिन अब की स्थिति में सभी स्कूल खुल गये हैं सभी बच्चे स्कूल जा रहे हैं हल स्कुल मे लगभग पढाई चालु हो चुका है लेकिन इसी बीच भाटापारा के जिला बलौदा बाजार के शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला तुलसी गांव में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी तीन विषय के शिक्षकों की आवश्यकता है स्कुल मे इन तीन विषयों के शिक्षक ना होने के कारण बच्चों के पढ़ाई मे रुकावट आ रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई पुरी नहीं हो पा रही है बच्चों के माता पिता ने इस बात को समाजिक कार्यकर्ता प्रभात को इस ब बात का जानकारी दिया प्रभात ने तत्काल बलौदा बाजार जाकर जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा कर जल्द से जल्द उस स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की जाये जिससे बच्चों के पढ़ाई मे कोई रुकावट ना आये मेरे साथ मुख्य रूप से सुनील निषाद, रितेश निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे