बिलासपुर.. Cgatoznews.. छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी एवं सदस्य रविंद्र सिंह जी 10 जुलाई 2022 रविवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे में रहेंगे। जिले का यह प्रथम दौरा व बैठक होगी। बैठक जिला मुख्यालय गौरेला के रेस्ट हाउस (PWD) में सुबह 10:30 बजे होगी जिसमें योग संस्था/मास्टर ट्रेनर/प्रशिक्षक/योगाचार्य व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य योग के क्षेत्र में काम कर रहे लोगो को संगठित कर जिले में नियमित योगाभ्यास कर प्रसार-प्रचार करना है। नियमित योगाभ्यास से जुड़कर लोग योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर सकेंगे ताकि कोरोना जैसे बीमारियों से लड़ने में हमेशा तत्पर रहेंगे।