छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की महिला विंग ने प्रेसवार्ता कर महंगाई के मामले में केंद्र सरकार को घेरा.. प्रेसवार्ता के दौरान महिलाओं ने बताया कि.. उज्ज्वला योजना के तहत पूरे देश मे गरीबों को गैस सिलेंडर बांटने के बाद गैस के दाम को बढ़ा दिया जिसके बाद योजना के तहत मिले सिलेंडर को महिलाओं ने चूल्हे और सिलेंडर को बांधकर कोने में रख दिया.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार होता तो वे गरीबो की समस्या समझ पाते.. देश मे पहली बार डीजल का रेट पेट्रोल के रेट से अधिक हुआ है.. प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष ने बताया कि महंगाई को लेकर कांग्रेस और सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने को तैयार है.. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों के हित के लिए किए जाने वाले काम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष सीमा पांडे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित के लिए किया जा रहे कार्यों में केंद्र सरकार राज्य की किसी भी तरह से मदद नहीं कर रही है और इसके अलावा महंगाई को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो भी वादा किया था उसे अभी तक पूरा करने में नाकाम नजर आ रही है..
Trending Now