बिलासपुर (संतोष मिश्रा cgatoznews )..मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजनाए ठीक तरह से लागू करना इस पर मेरा फोकस होगा उक्ताशय के विचार बिलासपुर के नवपदस्थ कलेक्टर सौरभ कुमार के है आज उन्होंने बिलासपुर के मंथन सभागृह में पत्रकारों से परिचय के लिए आमंत्रित किया था।
सौरभ कुमार से पिछले कलेक्टरों के द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम संचालित किए जाने को लेकर पूछे एक प्रश्न के उतर में कहा कि ऐसे जनदर्शन का कोई मतलब नहीं ,जिसमें जनता के दर्शन तो हो मगर उनका काम न हो। मेरे कार्यों में जनता को पारदर्शीता देखने को मिलेंगी ।
स्मार्टसिटी को कैसे आधुनिक और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाना है , नागरिकों जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ मिलकर चर्चा कर इस पर कार्य किए जाएंगे।
भूमाफिया, कोयला माफिया पर लगाम भी लगाया जाएगा। शहर का विकास प्राथमिकता के आधार पर होंगे!