दुर्ग.. Cgatoznews..जैसा कि आप सभी जान चुके होंगे की श्री शिवा सेवा समिति हर मंगल वार को जरूरतमंद के पास पहुंचती हैं इसी कड़ी में समिति के अध्यक्षा व प्रदेश सचिव एनएसयूआई शिवांग साहू के निर्देशानुसार व संरक्षक तुषार वर्मा के नेतृत्व में आज जरूरतमंद लोगों को कपड़ा वितरण किया गया जिससे की जरूरतमंद गरीब वर्ग के लोगो के चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ साथ समिति द्वारा कि जा रही यह सराहनीय पहल की सभी जगह भूरी भूरी प्रशंसा भी की जा रही है इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के उपाध्यक्ष चंद्रेश सिंह, सचिव राहुल चौकसे, सहसचिव राहुल चौकसे, अविनाश सिंह व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।..
Trending Now