बिलासपुर.. Cgatoznews.वार्ड नंबर 14 मिनीमाता नगर श्रीगंगानगर sector-2 में रथयात्रा के पावन अवसर पर महर्षि रोड गली नंबर 1 उजागर श्रीवास गुरुजी गली से पूरी मोहल्ला भ्रमण करते हुए माता चौरा मंगला रथ यात्रा निकला सैकड़ों की संख्या मैं पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों ने भक्ति पूर्ण बाजे गाजे के साथ नाचते हुए श्री जगन्नाथ स्वामी की जय सुभद्रा मैया की जय बलदाऊ भैया की जय के नारे के उद्घोष के साथ रैली लगभग 2 किलोमीटर की यात्रा तय की रथ यात्रा कार्यक्रम की संयोजक उजागर श्रीवास जी अशोक कुमार बारी रामनाथ सिंह राजपूत जी सत्य स्वर तिवारी दिलीप रजक जी पार्षद प्रतिनिधि हेमंत मरकाम जी राजेंद्र प्रसाद राठौर जी राजकुमार पांडे जी मनोज श्रीवास जी के अलावा पुरुष एवं ज्यादा संख्या में महिलाएं एवं बच्चों की उपस्थिति रही
Trending Now