बिलासपुर।पिछले कुछ दिनों से किसी योगेश द्विवेदी व्यक्ति से मादक द्रव्य के मामूली मात्रा की जप्ती पर कुछ कतिपय एवम व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वीयो द्वारा अंकित अग्रवाल के चार्ज में संचालित भूगोल बार के बारे में अनाब -शनाब लिखकर, न केवल बड़े एवं प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान की प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है, बल्कि, जिस ब्यक्ति से उक्त मादक पदार्थ बरामद हुआ है उससे हमारे संस्थान से लेना देना नही है, फिर भी व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा उक्त व्यक्ति का सम्बन्ध हमारे प्रतिष्टित संस्थान भूगोल बार से जबरन जोड़कर, हमारे संस्थान ओर संस्थान के संचालक की बदनामी के साथ साथ, कस्टमर्स में भृम उतपन्न कर, व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा अपने समान स्तर के संचालित संस्थान की बिक्री बढ़ाने का कुत्सित प्रयास है ! चूंकि, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी का बड़ा मीडिया संस्थान भी है इसलिए अपने व्यावसायिक हित साधने के लिए उक्त मिडीया चैनल का उपयोग अपने प्रतिद्वंद्वी व्यवसायी एवं उसके प्रतिष्ठान भूगोल बार की लोकप्रियता को हानि पहुचाना छवि धूमिल करना एक मात्र मकसद नज़र आता है !
यंहा यह बताना लाजमी है कि प्रतिद्वंद्वी व्यवसायी का व्यवसाय भी शराब एवं नाइट क्लब संचालन करना है इसलिए अपनी मीडिया माध्यमो का उपयोग भूगोल बार एवं भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल को बर्बाद करने की एक साजिश रची जा रही है !
झूठी आधारहीन, साक्ष्य विहीन ख़बरे चलवाकर भूगोल बार की छवि एवं पूर्व में गिरफ्तार ब्यक्ति (जिसका भूगोल बार से कोई लेनादेना नही है) के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष,त्वरित कार्यवाही पर सवाल उठाकर पुलिस को भी बदनाम किया जा रहा है