बिलासपुरcgatoznews…में रोटरी क्लब के सिटी कोआर्डिनेटर के रूप में चंचल सलूजा को फिर से एक बार जिम्मेदारी सौंपी गई है बता दें कि चंचल सलूजा ने पूरे साल बेहतरीन तरीके से सभी क्लबों को कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई थी जिसका इनाम उन्हें एक बार फिर से सिटी कोऑर्डिनेटर के पद पर आसीन होकर मिला है बिलासपुर में जनसेवा और क्लबों के बीच में कोआर्डिनेशन के बेहतर काम को देखते हुए रोटरी 3261 के गवर्नर शशांक रस्तोगी ने उन्हें पुनः बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है.. इससे पहले भी चंचल सलूजा को वर्ष 2021 से 22 तक सिटी कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसका उन्होंने भली-भांति रूप से पालन किया है गवर्नर शशांक रस्तोगी द्वारा जारी लिस्ट में सिर्फ चंचल सलूजा को ही फिर से सिटी कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली है बाकी जगहों के सिटी कोऑर्डिनेटर के पद पर अलग-अलग व्यक्तियों को चयनित किया गया है.. रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ ने चंचल सलूजा को सिटी कोऑर्डिनेटर के पद पर दोबारा आसीन होने की शुभकामनाएं दी है..
Trending Now