बिलासपुर-{cgatoznews )…. घटना बिलासपुर ओम नगर जतियातालाब बेदू गेराज के पास की है जहाँ पारिवारिक विवाद को लेकर दोहरे हत्या कांड की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थाना सिविल लाइन से मिली जानकारी अनुसार आज जतिया तालाब में परिवार में सैदा सकरी में जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ और फिर मामला इतना बिगड़ गया कि नौबत हत्या तक आ गई बताया जा रहा है कि मामला सैदा में
7 एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद का है।
इस पर आरोपी ओमप्रकाश गढ़ेवाल
ने अपने ही बड़े भाई व भाभी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घांट उतार दिया। घटना की खबर जैसे ही लगी पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंच कर आरोपी व मारपीट में शामिल उसके परिवार के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गई।
इस घटना में मारपीट के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया बहराल पुलिस इस हत्या कांड में शामिल सभी से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने में जुट गई है।
आहत
हर्षिता पिता दीपक 20 साल
रौशनी पिता दीपक 23 साल
आरोपी
ओमप्रकाश गढ़ेवाल पिता रुपनाथ 40 साल जरहाभाठा
संगीता गढ़ेवाल पति ओमप्रकाश 39 साल
नाबालिक बालिका
नाबालिक बालिका
घटनास्थल
जरहाभाठा, बेदू गेराज के पास
कारण
मृतक*
1 दीपक गढ़ेवाल पिता रुपनाथ 42 साल जरहाभाठा
2 पुष्पा पिता दीपक गधेवाल 40 साल जरहाभाठा