दुर्ग.. Cgatoznews..आज शिवा सेवा समिति वृद्धाश्रम पुलगांव दुर्ग पहुंच कर भोजन वितरण किया गया समिति के सदस्य अमन सिंह के सहयोग से संरक्षक तुषार वर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव एनएसयूआई शिवांग साहू के नेतृत्व में समिति के उपाध्यक्ष चंद्रेश सिंह सचिव राहुल चौकसे महासचिव आजू राव, अविनाष सिंह, संयोजक राहुल जघेल व अन्य कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।आज शिवा सेवा समिति वृद्धाश्रम पुलगांव दुर्ग पहुंच कर भोजन वितरण किया गया समिति के सदस्य अमन सिंह के सहयोग से संरक्षक तुषार वर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव एनएसयूआई शिवांग साहू के नेतृत्व में समिति के उपाध्यक्ष चंद्रेश सिंह सचिव राहुल चौकसे महासचिव आजू राव, अविनाष सिंह, संयोजक राहुल जघेल व अन्य कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।
Trending Now