बिलासपुर। Cgatoznews बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड में स्तिथ राजीव प्लाजा जो कि नगर निगम द्वारा स्थापित करवाया गया है ।उसी प्लाजा में एक रसूकदार कारोबारी ने अपने रसूख के दम पर आम रास्ते मे कब्जा कर लिया है। सब कुछ जानते हुए निगम के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भककर्णी नींद में सोए हुए है। शिकायतों के बाद छोटे गरीब ठेलों पर कार्यवाही करने वाला निगम अमला इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। बताया जा रहा है कि यह सब निगम के बाजार शाखा के संरक्षण में चल रहा है । और रॉयल स्वीट्स नाम की होटल बेख़ौप आम रास्ते मे कब्जा कर लाखो रु की कमाई हर महीने कर रहा है।
बगल में प्राचीन हनुमान बाबा का मंदिर भी बना हुआ है जिसके कारण मंदिर आने वाले भक्तों सहित मंदिर के पुजारी ने भी इस ताकतवर कारोबारों केअतिक्रमन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था ।
लेकिन चन्द पैसो के चलते और वयापारी के आगे नतमस्तक निगम का अमला इस रास्ते को मुक्त करवाने में कोई दिलचस्पी लेता नजर नही आ रहा है ।
जो साफ साफ इस रसूकदार कारोबारी और निगम की मिलीभगत को इंगित कर रहा है
सूत्र बताते है कि पहले में आम रास्ते मे अतिक्रमण किये गए इस कारोबारी की ऊंची पहुँच है जिसके दम पर पहले भी यह निगम की जमीन पर कब्जा कर चुका है
अब देखने होगा कि की कब निगम के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते है और कब इस अतिक्रमण को मुक्त करा पाते है।
हमने इस बारे में जबाबदेह अधिकारियों से पक्ष जानना चाहा तो फाइल देखकर कुछ भी बोलने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
अगले अंक में पुख्ता दस्तवेजो और अधिकारियों की आधिरारिक बयान के साथ अहम खुलासा जल्द !