बिलासपुर. Cgatoznews आज तनखा मेमोरीयल रोटरी स्कूल के विशेष बच्चों का छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का भ्रमण एवं मुख्य न्यायाधीश से मुलाक़ात करने का सपना पूरा हुआ जब रोटरी क्लब बिलासपुर के वर्तमान अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आशीष श्रीवास्तव ने रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय से दिनांक २२ जून २०२२ के लिए अनुमति माँगा, जिसे उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार महोदय ने स्वीकार करते हुए आज का दिन जो अध्यक्ष श्री आशीष श्रीवास्तव जी का जन्मदिवस था तय किया। सभी बच्चे उच्च न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण एवं माननीय न्यायाधीश श्री अरूप कुमार गोस्वामी मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं माननीय न्यायाधीश श्री गौतम भादुड़ी जी से मुलाक़ात कर बहुत उत्साहित हुए । न्यायाधीशगण सभी विशेष बच्चों से मिल कर बहुत प्रसन्न हुए एवं सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान एवं जस्टिस तनखा मेमोरीयल रोटरी स्कूल के संचालक मंडल एवं शिक्षक मंडल को स्कूल संचालन के लिए साधुवाद दिया ।
इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ऐस पी चतुर्वेदी क्लब की सचिव हमिदा सिद्दीक़ी एवं समस्त स्टाफ़ मौजूद थे ।