दुर्ग…संवादाता…. वीना दुबे. Cgatoznews…..श्री शिवा सेवा समिति के अध्यक्षा वा प्रदेश सचिव एनएसयूआई छत्तीसगढ़ शिवांग साहू के नेतृत्व में व समिति के संरक्षक तुषार वर्मा के निर्देशानुसार आज स्नेह संपदा आश्रम मैं नन्हें बालको को प्रातः नाश्ता करा कर सेक्टर 09 में पवन पुत्र हनुमान जी का दर्शन कर वहा भी नाश्ता कराया गया लगातार हर मंगलवार को समिति द्वारा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की यह पहल सचमुच ही सराहनीय वैसे आमतौर पर देखा जाता है की महीने की किसी तिथि के दिन कोई सामाजिक संस्था किसी मंदिर में भंडारे का आयोजन करती हूं जिससे कि जरूरतमंद बंधुओं को एक वक्त की रोटी तो मिलती है वही देखा जाए तो श्रीशिवा सेवा समिति द्वारा प्रति मंगलवार को इस प्रकार का आयोजन कर कहीं ना कहीं किसी भी रूप में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराती इस कार्यक्रम के तहत समिति के उपाध्यक्ष चंद्रेश सिंह, सचिव राहुल चौकसे, सहसचिव आजू संग समिति के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।.. और सभी ने मीडिया को यह बताया कि यह कार्य निरंतर चलता ही रहेगा…..
Trending Now