More

    *21 जून 2022 को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीन चयनित स्थानों पर प्रोटोकॉल अनुसार मास्टर ट्रेनरो को अधिकृत किया गया*

    बिलासपुर cgatoznews.छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन के पत्र दिनांक 17-06-22 के तारतम्य में दिनांक 21 जून 2022 के 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चयनित स्थानों पर प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया जाना है। जिसके लिए 18-06-22 को दोपहर 03:00 बजे समाज कल्याण बिलासपुर में योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में चयनित स्थानों में योग कराने हेतु मास्टर ट्रेनरों को अधिकृत किया गया। जिसमें (1) राज्य स्तरीय खेल परिसर बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में योग आयोग बिलासपुर से लिली ठाकुर, त्रिलोक कुमार नागेश,  प्रीति केवट, ब्रम्हाकुमारी बिलासपुर से बीके मंजू दीदी एवं आर्ट आफ लिविंग बिलासपुर से प्रितपाल सिंह योग कराएँगे। (2) मां महामाया सिद्ध पीठ संस्थान रतनपुर में योग आयोग से नरेंद्र निर्मलकर, उर्वशी रजक, पतंजलि योगपीठ से श्री घनश्याम निषाद, योगेश गुप्ता, एवं आर्ट आफ लिविंग से अनूप गुप्ता योग कराएँगे। (3) मां बिंदेश्वरी देवी मंदिर मल्हार बिलासपुर में योग आयोग से ओमकार दास मानिकपुरी, ब्रम्हाकुमारी से होरीलाल निर्णाजक, पतंजलि योगपीठ से हेमलता साहू, रश्मि श्रीवास्तव एवं आर्ट आफ लिविंग से अरुण विनयकर योग कराएँगे।

     

    बैठक में कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक लोगों को तीनों स्थानों पर पहुंचने के लिये प्रेरित करना व प्रचार-प्रसार कर योग से जोड़ना तथा अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।

     

      उक्त बैठक में योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, समाज कल्याण बिलासपुर से सरस्वती, प्रशांत मोकशे, जी.आर. चन्द्रा, ब्रम्हाकुमारी से मंजू दीदी, गायत्री, विक्रम, राकेश, पतंजलि योगपीठ से गोविंद तिवारी के.के. श्रीवास्तव, नितेश वर्मा, हेमलता साहू, योग आयोग बिलासपुर से अविनाश दुबे, त्रिलोक कुमार नागेश, लिली ठाकुर, राजेश त्रिवेदी, अजय रजक, अनुराग विश्वकर्मा, गोविंद सिंह, सतीश बरेठ, नरेंद्र निर्मलकर, श्वेता गुप्ता, ऋतु सिंह, नीलम कश्यप, प्रीति बाला आडिल, आदि उपस्थित हुये।

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर cgatoznews.छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन के पत्र दिनांक 17-06-22 के तारतम्य में दिनांक 21 जून 2022 के 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चयनित स्थानों पर प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया जाना है। जिसके लिए 18-06-22 को दोपहर 03:00 बजे समाज कल्याण बिलासपुर में योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में चयनित स्थानों में योग कराने हेतु मास्टर ट्रेनरों को अधिकृत किया गया। जिसमें (1) राज्य स्तरीय खेल परिसर बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में योग आयोग बिलासपुर से लिली ठाकुर, त्रिलोक कुमार नागेश,  प्रीति केवट, ब्रम्हाकुमारी बिलासपुर से बीके मंजू दीदी एवं आर्ट आफ लिविंग बिलासपुर से प्रितपाल सिंह योग कराएँगे। (2) मां महामाया सिद्ध पीठ संस्थान रतनपुर में योग आयोग से नरेंद्र निर्मलकर, उर्वशी रजक, पतंजलि योगपीठ से श्री घनश्याम निषाद, योगेश गुप्ता, एवं आर्ट आफ लिविंग से अनूप गुप्ता योग कराएँगे। (3) मां बिंदेश्वरी देवी मंदिर मल्हार बिलासपुर में योग आयोग से ओमकार दास मानिकपुरी, ब्रम्हाकुमारी से होरीलाल निर्णाजक, पतंजलि योगपीठ से हेमलता साहू, रश्मि श्रीवास्तव एवं आर्ट आफ लिविंग से अरुण विनयकर योग कराएँगे।   बैठक में कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक लोगों को तीनों स्थानों पर पहुंचने के लिये प्रेरित करना व प्रचार-प्रसार कर योग से जोड़ना तथा अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।     उक्त बैठक में योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, समाज कल्याण बिलासपुर से सरस्वती, प्रशांत मोकशे, जी.आर. चन्द्रा, ब्रम्हाकुमारी से मंजू दीदी, गायत्री, विक्रम, राकेश, पतंजलि योगपीठ से गोविंद तिवारी के.के. श्रीवास्तव, नितेश वर्मा, हेमलता साहू, योग आयोग बिलासपुर से अविनाश दुबे, त्रिलोक कुमार नागेश, लिली ठाकुर, राजेश त्रिवेदी, अजय रजक, अनुराग विश्वकर्मा, गोविंद सिंह, सतीश बरेठ, नरेंद्र निर्मलकर, श्वेता गुप्ता, ऋतु सिंह, नीलम कश्यप, प्रीति बाला आडिल, आदि उपस्थित हुये।