दुर्ग. Cgatoznews श्री सिवा सेवा समिती के अध्यक्षा व एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव शिवांग साहू जी के नेतृत्व में समिति के संरक्षक तुषार वर्मा के निर्देशअनुसार आज समिति के सभी पदाधिकारीगण मदर टेरेसा के संस्था में लगभग सैकडो लोगों को खाना वितरण किया गया। उपस्थिति समिति के उपाध्यक्ष चंद्रेश सिंह, सचिव राहुल चौकसे, महासचिव आजू,सहसचिव, मयूर , विपुल ,दिनेश ,कैलाश ,
राहुल,व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।