धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट
बिलासपुर.. Cgatoznews..आरोपी किशन गढ़ेवाल निवासी पन्ना नगर जरहाभाठा के कब्जे से 300 नग नशीली रेक्सोंजेसिक एम्पुल कीमत ₹9000, बिक्री रकम 9000 तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को किया गया जप्त।
आरोपी किशन गढ़ेवाल पिता स्वर्गीय संतोष गढ़ेवाल उम्र 22 वर्ष निवासी पन्ना नगर जरहाभाटा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर का रहने वाला है
मामला इस प्रकार है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जिले में अवैध रूप से नशीली पदार्थ की बिक्री एवं नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, इसी तारतम्य में दिनांक 8/06/2022 को एंटी क्राइम एवम् नारकोटिक सेल बिलासपुर एवं थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि पन्ना नगर जरहाभाटा का रहने वाला किशन गढ़ेवाल अवैध रूप से चोरी छुपे नशीले इंजेक्शन एवं टेबलेट की बिक्री कर रहा है उप मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा तत्काल टीम गठित कर मुखबिर के बताए पते पर टीम रवाना किया गया…पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए पते जरहभाठा मिनी बस्ती सुलभ कांप्लेक्स के पास मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक्टिवा में आ रहे किशन गढ़ेवाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी एवं उसके वाहन के डिक्की की तलाशी लेने पर एक्टिवा के डिक्की के अंदर *300* नग *रेक्सोजेसिक* *एम्पुल नशीला इंजेक्शन तथा* बिक्री का नकदी रकम ₹9000, एवम घटना में प्रयुक्त *एक्टिवा* वाहन को बरामद कर जप्त किया गया है.आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन बिलासपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिविल लाइन एवम एंटी क्राइम एवम् नारकोटिक सेल की भूमिका सराहनीय रही ।