More

    *अ.भा. विकलांग चेतना परिषद् द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय अधिवेशन 11-12 जून को*

    बिलासपुर / अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं प्रयास प्रकाशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में 11 एवं 12 जून को ‘विकलांग-विमर्श पर केन्द्रित नाँवी राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन गीतादेवी रामचन्द्र अग्रवाल अस्पताल, अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड, कोनी बाईपास मोपका बिलासपुर में होने जा रहा है जिसमें देश भर से प्राध्यापक, साहित्यकार, शिक्षाविद् शोधार्थी एवं समाजसेवी जुटेंगे। बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचकर तदाशय की जानकारी देते हुए परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक, महामंत्री श्री मदन मोहन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र ‘राजू’ अग्रवाल ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि 11 जून को प्रातः 10 बजे से पंजीयन, उद्घाटन, व तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। इसके बाद संध्याकालीन कवि-सम्मेलन होगा। इस अवसर पर डॉ. शारदा • प्रसाद रामगढ़, डॉ. अशोक अभिषेक (झारखंड), डॉ. राहुल भागवत संदानशिव जलगाँव (महाराष्ट्र), अनिता ठाकुर (कोलकता), राधाकृष्ण पाठक (भाण्डेर म.प्र.). विनोद मिश्र ‘सुरमणि’ (दतिया), डॉ. सविता मिश्र (रायपुर), युगम विकास (सिंगरौली) को मान्य अतिथियों न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, न्यायाधीश उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ और न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेयी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दूसरे दिन तकनीकी सत्र के बाद 2 बजे से 5 बजे तक परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन

     

    होगा जिसमें परिषद् के अखिल भारतीय स्तर के प्रतिनिधियों का सम्मान होगा। इस पर प्रतिवेदन, प्रस्ताव, सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने यह भी सूचित किया कि इस अवसर पर डॉ. द्वारिका प्रसाद अग्रवाल पर पी-एच.डी.शोध ग्रंथ का विमोचन कर लेखक डॉ. रवि चन्द्रा के सम्मान के साथ डॉ. शारदा प्रसाद एवं अशोक अभिषेक झारखंड द्वारा संपादित ‘विकलांग-विमर्श के प्रवर्तक डा. विनय कुमार पाठक, आत्मबल को वंदना’ विकलांग–परक काव्य-संग्रह (डॉ. अनिता सिंह एवं डा. रेखा पालेश्वर) और हों अर्चना पाण्डेय ‘साधना’ दुर्ग द्वारा लिखित ‘विनय विभूति का विमोचन किया जाएगा। ‘विकलांग – विमर्श’ विषयक शोधपत्र पंजीयन के साथ संपादक डा. आनंद कश्यप को प्रेषित किया जा सकता हैं जो संगोष्ठी के बाद ग्रंथ के रूप में प्रकाशित होकर साहित्य मण्डल नाथ द्वारा ( राजस्थान) के द्वारा आगामी राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिंदी दिवस के अवसर पर लोकार्पित होगा।

     

    राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अभ्यागत के रूप में उपस्थित रजनीश सिंह विधायक बेलतरा द्वारा डॉ. राधेश्याम अग्रवाल को भामाशाह अलंकरण, सुधा मदो को सेवादानी सम्मान, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् की सक्ती समिति को विशिष्ट सेवा-सम्मान, ध्रुव अग्रवाल (भारतीय जीवन बीमा निगम बिलासपुर को सतत् दानदाता विशिष्ट सेवा-सम्मान, निशुल्क एल.एन.-4 कृत्रिम हाथ के लिए सेवादानी सम्मान पवन नालोटिया, डी.पी. गुप्ता, राजेश पाण्डेय, संतोष अग्रवाल, राजनांदगांव पवन लोहिया राजनांदगाँव एवं बजरंग लाल मित्तल रायगढ़ को प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख सतत् सक्रिय समिति सम्मान अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की प्रांतीय समिति रायपुर को प्रदान किया जाएगा।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर / अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं प्रयास प्रकाशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में 11 एवं 12 जून को 'विकलांग-विमर्श पर केन्द्रित नाँवी राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन गीतादेवी रामचन्द्र अग्रवाल अस्पताल, अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड, कोनी बाईपास मोपका बिलासपुर में होने जा रहा है जिसमें देश भर से प्राध्यापक, साहित्यकार, शिक्षाविद् शोधार्थी एवं समाजसेवी जुटेंगे। बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचकर तदाशय की जानकारी देते हुए परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक, महामंत्री श्री मदन मोहन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र 'राजू' अग्रवाल ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि 11 जून को प्रातः 10 बजे से पंजीयन, उद्घाटन, व तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। इसके बाद संध्याकालीन कवि-सम्मेलन होगा। इस अवसर पर डॉ. शारदा • प्रसाद रामगढ़, डॉ. अशोक अभिषेक (झारखंड), डॉ. राहुल भागवत संदानशिव जलगाँव (महाराष्ट्र), अनिता ठाकुर (कोलकता), राधाकृष्ण पाठक (भाण्डेर म.प्र.). विनोद मिश्र 'सुरमणि' (दतिया), डॉ. सविता मिश्र (रायपुर), युगम विकास (सिंगरौली) को मान्य अतिथियों न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, न्यायाधीश उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ और न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेयी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दूसरे दिन तकनीकी सत्र के बाद 2 बजे से 5 बजे तक परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन   होगा जिसमें परिषद् के अखिल भारतीय स्तर के प्रतिनिधियों का सम्मान होगा। इस पर प्रतिवेदन, प्रस्ताव, सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने यह भी सूचित किया कि इस अवसर पर डॉ. द्वारिका प्रसाद अग्रवाल पर पी-एच.डी.शोध ग्रंथ का विमोचन कर लेखक डॉ. रवि चन्द्रा के सम्मान के साथ डॉ. शारदा प्रसाद एवं अशोक अभिषेक झारखंड द्वारा संपादित 'विकलांग-विमर्श के प्रवर्तक डा. विनय कुमार पाठक, आत्मबल को वंदना' विकलांग–परक काव्य-संग्रह (डॉ. अनिता सिंह एवं डा. रेखा पालेश्वर) और हों अर्चना पाण्डेय 'साधना' दुर्ग द्वारा लिखित 'विनय विभूति का विमोचन किया जाएगा। 'विकलांग - विमर्श' विषयक शोधपत्र पंजीयन के साथ संपादक डा. आनंद कश्यप को प्रेषित किया जा सकता हैं जो संगोष्ठी के बाद ग्रंथ के रूप में प्रकाशित होकर साहित्य मण्डल नाथ द्वारा ( राजस्थान) के द्वारा आगामी राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिंदी दिवस के अवसर पर लोकार्पित होगा।   राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अभ्यागत के रूप में उपस्थित रजनीश सिंह विधायक बेलतरा द्वारा डॉ. राधेश्याम अग्रवाल को भामाशाह अलंकरण, सुधा मदो को सेवादानी सम्मान, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् की सक्ती समिति को विशिष्ट सेवा-सम्मान, ध्रुव अग्रवाल (भारतीय जीवन बीमा निगम बिलासपुर को सतत् दानदाता विशिष्ट सेवा-सम्मान, निशुल्क एल.एन.-4 कृत्रिम हाथ के लिए सेवादानी सम्मान पवन नालोटिया, डी.पी. गुप्ता, राजेश पाण्डेय, संतोष अग्रवाल, राजनांदगांव पवन लोहिया राजनांदगाँव एवं बजरंग लाल मित्तल रायगढ़ को प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख सतत् सक्रिय समिति सम्मान अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की प्रांतीय समिति रायपुर को प्रदान किया जाएगा।