बिलासपुर/कोरबा, जून, 02/2022
Cgatoznews कोरबा जिले के दीपिका इलाके में स्तिथ पेट्रोल पंप में शराब के नशे में वर्दी को दागदार करने का एक बार फिर मामला सामने आया है । जिसके चलते फिर खाकी सवालो के घेरे में आ गई है जानकारी मिली है कि रात को रोड पर कोयले की गाड़ियां खड़ी थी जिसकी वजह से जाम लगा था एएसआई के द्वारा वहां वर्दी का रौब दिखाते हुए कुछ गाड़ियों की हेडलाइट तोड़ दी गयी और जबरदस्ती कुछ गाड़ियों के दस्तावेज जप्त किये गए है इसके बाद ASI मनोज मिश्रा के द्वारा पेट्रोल पंप में घुस कर वहां के कर्मचारी से जबरन गली गलौच कर उस के साथ मारपीट की गई। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं है। सड़क पे एएसआई के हंगामा करते वक्त कुछ लोगो ने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे जिसे देख पुलिस वाले वहां से मुह छुपा कर भागने लगे । इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने मामले में जांच बिठा दी है इस मामले की जांच सीएसपी सुश्री लितेश सिंह के द्वारा की जाएगी। वही प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि घटना के समय पुलिसवाले शराब के नशे में मदमस्त थे और और इसी मदहोशी में खाकी और शराब का कॉकटेल हावी होने की वजह से से उन्होंने जमकर तांडव मचाया । फिलहाल देखना होगा कि पूरे मामले की जाँच के बाद आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कब और क्या कार्यवाही होती है ताकि सभ्य समाज मे पुलिस की छवि अच्छी बनी रहे और आगे खाकी को इस तरह शर्मशार न होना पड़े।
बिलासपुर में भी हो चुकी है घटना…
पेट्रोलपंप में कर्मचारी से मारपीट की ये पहली घटना नही है इसके पहले कोरोना काल मे बिलासपुर में भी एक पेट्रोलपंप में इस तरह की घटना घट चुकी है। तारबाहर थाना क्षेत्र के पेट्रोलपंप में तत्कालीन टीआई और एक प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा भी कर्मचारी को पीटा गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद तत्कालीन आईजी दीपांशु काबरा ने कार्यवाही करते हुए तत्काल टीआई को लाइन अटैच कर दिया था।
ASI की गुंडागर्दी… खाकी का रौब दिखा पेट्रोलपंप कर्मचारी को पीटा… एसपी ने लिया संज्ञान… जांच का आदेश…
बिलासपुर/कोरबा, जून, 02/2022
कोरबा जिले के दीपिका इलाके में स्तिथ पेट्रोल पंप में शराब के नशे में वर्दी को दागदार करने का एक बार फिर मामला सामने आया है । जिसके चलते फिर खाकी सवालो के घेरे में आ गई है जानकारी मिली है कि रात को रोड पर कोयले की गाड़ियां खड़ी थी जिसकी वजह से जाम लगा था एएसआई के द्वारा वहां वर्दी का रौब दिखाते हुए कुछ गाड़ियों की हेडलाइट तोड़ दी गयी और जबरदस्ती कुछ गाड़ियों के दस्तावेज जप्त किये गए है इसके बाद ASI मनोज मिश्रा के द्वारा पेट्रोल पंप में घुस कर वहां के कर्मचारी से जबरन गली गलौच कर उस के साथ मारपीट की गई। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं है। सड़क पे एएसआई के हंगामा करते वक्त कुछ लोगो ने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे जिसे देख पुलिस वाले वहां से मुह छुपा कर भागने लगे । इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने मामले में जांच बिठा दी है इस मामले की जांच सीएसपी सुश्री लितेश सिंह के द्वारा की जाएगी। वही प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि घटना के समय पुलिसवाले शराब के नशे में मदमस्त थे और और इसी मदहोशी में खाकी और शराब का कॉकटेल हावी होने की वजह से से उन्होंने जमकर तांडव मचाया । फिलहाल देखना होगा कि पूरे मामले की जाँच के बाद आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कब और क्या कार्यवाही होती है ताकि सभ्य समाज मे पुलिस की छवि अच्छी बनी रहे और आगे खाकी को इस तरह शर्मशार न होना पड़े।
बिलासपुर में भी हो चुकी है घटना…
पेट्रोलपंप में कर्मचारी से मारपीट की ये पहली घटना नही है इसके पहले कोरोना काल मे बिलासपुर में भी एक पेट्रोलपंप में इस तरह की घटना घट चुकी है। तारबाहर थाना क्षेत्र के पेट्रोलपंप में तत्कालीन टीआई और एक प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा भी कर्मचारी को पीटा गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद तत्कालीन आईजी दीपांशु काबरा ने कार्यवाही करते हुए तत्काल टीआई को लाइन अटैच कर दिया था।