More

    *एसएसपी पहुँची थानों के औचक निरीक्षण में,किसी थाना प्रभारी को मिली शाबाशी तो किसी को फटकार*

    बिलासपुर 1 जून 2022। एसएसपी पारुल माथुर ने आज जिले के दो दूरस्थ व एक शहर से लगे थानों के औचक निरीक्षण में पहुचीं। यहां उन्होंने थानों के मालखाने,मर्ग रजिस्टर,जब्ती रजिस्टर व साफ सफाई का अवलोकन किया। इस दौरान किसी थाने के निरीक्षण में उन्होंने संतुष्टि जाहिर कि तो कही नाराजगी भी व्यक्त कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये।

    एसएसपी का निरीक्षण आज दोपहर 4 बजे से शुरू हुआ। एसएसपी सबसे पहले शहर से लगे कोनी थाने पहुँची। यहां उन्होंने मर्ग रजिस्टर,जरायम रजिस्टर,रोजनामचे का अवलोकन किया। यहां के थाने की साफ सफाई से एसएसपी असन्तुष्टि जाहिर की। साथ ही मालखाने के निरीक्षण में भी जारी निर्देशो के तहत व्यवस्थित होना नही पाया गया। इसके साथ ही लंबित अपराधों के निराकरण की भी गति धीमी पाई गई।  थाना प्रभारी का ओवर आल परफार्मेंस यहां कमजोर पाया गया। जिस पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने व अपराध निकाल  के निर्देश दिए।

    इसके बाद एसएसपी ग्रामीण थाना रतनपुर  पहुँची। यहां आग लगने के कारण आज थाना परिसर में खड़ी लगभग 60 बाइके जल गई थी। एसएसपी ने इस पर आगजनी कायम करने के निर्देश देने के साथ ही पूरी घटना की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने थाना परिसर में बड़ी मात्रा में जब्ती के पेट्रोल डीजल रखे हुए एसएसपी को मिले। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए एसएसपी ने इसका जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिये गए। यहाँ पुराना थाना भवन कंडम घोषित हो चुका है। जिसको डिस्मेंटल करने के लिए प्रतिवेदन बना कर भेजने के निर्देश भी एसएसपी ने दिए।

     

    अंत मे एसएसपी कोटा थाना पहुँची। यहां की साफ सफाई व मालखाने के सिस्टमेटिक जमा होने से एसएसपी बहुत खुश हुईं और थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ की तारीफ करते हुए उन्हें गुड़ कहा। साथ ही अपराध निकाल, रजिस्टरों के संधारण समेत अन्य सभी चीजें एसएसपी को काफी संतुष्टिजनक मिली। जिस पर एसएसपी ने थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा की तारीफ करते हुए उन्हें शाबाशी दी। कोटा थाना के पुराने भवन के स्ट्रक्चर को मजबूत बताते हुए वहां पुलिसकर्मियों ने पुराने थाना भवन में ही एसडीओपी कोटा के कार्यालय को शिफ्ट करने की मांग एसएसपी से की।  पुलिसकर्मियों का कहना था कि पुराने थाना भवन का स्ट्रक्चर बहुत मजबूत है लिहाजा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस पर पुराने थाना भवन का एसएसपी ने निरीक्षण किया। जिसमें कई सुधार कार्य करवाने की आवश्यकता महसूस हुई। जिसे करवाने के लिए एसएसपी ने प्रपोजल भेजने के निर्देश एसडीओपी कोटा को दिए।

    एसएसपी पहुँची थानों के औचक निरीक्षण में,किसी थाना प्रभारी को मिली शाबाशी तो किसी को फटकार

    बिलासपुर 1 जून 2022। एसएसपी पारुल माथुर ने आज जिले के दो दूरस्थ व एक शहर से लगे थानों के औचक निरीक्षण में पहुचीं। यहां उन्होंने थानों के मालखाने,मर्ग रजिस्टर,जब्ती रजिस्टर व साफ सफाई का अवलोकन किया। इस दौरान किसी थाने के निरीक्षण में उन्होंने संतुष्टि जाहिर कि तो कही नाराजगी भी व्यक्त कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये।

    एसएसपी का निरीक्षण आज दोपहर 4 बजे से शुरू हुआ। एसएसपी सबसे पहले शहर से लगे कोनी थाने पहुँची। यहां उन्होंने मर्ग रजिस्टर,जरायम रजिस्टर,रोजनामचे का अवलोकन किया। यहां के थाने की साफ सफाई से एसएसपी असन्तुष्टि जाहिर की। साथ ही मालखाने के निरीक्षण में भी जारी निर्देशो के तहत व्यवस्थित होना नही पाया गया। इसके साथ ही लंबित अपराधों के निराकरण की भी गति धीमी पाई गई। थाना प्रभारी का ओवर आल परफार्मेंस यहां कमजोर पाया गया। जिस पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने व अपराध निकाल के निर्देश दिए।

    इसके बाद एसएसपी ग्रामीण थाना रतनपुर पहुँची। यहां आग लगने के कारण आज थाना परिसर में खड़ी लगभग 60 बाइके जल गई थी। एसएसपी ने इस पर आगजनी कायम करने के निर्देश देने के साथ ही पूरी घटना की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने थाना परिसर में बड़ी मात्रा में जब्ती के पेट्रोल डीजल रखे हुए एसएसपी को मिले। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए एसएसपी ने इसका जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिये गए। यहाँ पुराना थाना भवन कंडम घोषित हो चुका है। जिसको डिस्मेंटल करने के लिए प्रतिवेदन बना कर भेजने के निर्देश भी एसएसपी ने दिए।

    अंत मे एसएसपी कोटा थाना पहुँची। यहां की साफ सफाई व मालखाने के सिस्टमेटिक जमा होने से एसएसपी बहुत खुश हुईं और थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ की तारीफ करते हुए उन्हें गुड़ कहा। साथ ही अपराध निकाल, रजिस्टरों के संधारण समेत अन्य सभी चीजें एसएसपी को काफी संतुष्टिजनक मिली। जिस पर एसएसपी ने थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा की तारीफ करते हुए उन्हें शाबाशी दी। कोटा थाना के पुराने भवन के स्ट्रक्चर को मजबूत बताते हुए वहां पुलिसकर्मियों ने पुराने थाना भवन में ही एसडीओपी कोटा के कार्यालय को शिफ्ट करने की मांग एसएसपी से की। पुलिसकर्मियों का कहना था कि पुराने थाना भवन का स्ट्रक्चर बहुत मजबूत है लिहाजा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस पर पुराने थाना भवन का एसएसपी ने निरीक्षण किया। जिसमें कई सुधार कार्य करवाने की आवश्यकता महसूस हुई। जिसे करवाने के लिए एसएसपी ने प्रपोजल भेजने के निर्देश एसडीओपी कोटा को दिए।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर 1 जून 2022। एसएसपी पारुल माथुर ने आज जिले के दो दूरस्थ व एक शहर से लगे थानों के औचक निरीक्षण में पहुचीं। यहां उन्होंने थानों के मालखाने,मर्ग रजिस्टर,जब्ती रजिस्टर व साफ सफाई का अवलोकन किया। इस दौरान किसी थाने के निरीक्षण में उन्होंने संतुष्टि जाहिर कि तो कही नाराजगी भी व्यक्त कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये। एसएसपी का निरीक्षण आज दोपहर 4 बजे से शुरू हुआ। एसएसपी सबसे पहले शहर से लगे कोनी थाने पहुँची। यहां उन्होंने मर्ग रजिस्टर,जरायम रजिस्टर,रोजनामचे का अवलोकन किया। यहां के थाने की साफ सफाई से एसएसपी असन्तुष्टि जाहिर की। साथ ही मालखाने के निरीक्षण में भी जारी निर्देशो के तहत व्यवस्थित होना नही पाया गया। इसके साथ ही लंबित अपराधों के निराकरण की भी गति धीमी पाई गई।  थाना प्रभारी का ओवर आल परफार्मेंस यहां कमजोर पाया गया। जिस पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने व अपराध निकाल  के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी ग्रामीण थाना रतनपुर  पहुँची। यहां आग लगने के कारण आज थाना परिसर में खड़ी लगभग 60 बाइके जल गई थी। एसएसपी ने इस पर आगजनी कायम करने के निर्देश देने के साथ ही पूरी घटना की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने थाना परिसर में बड़ी मात्रा में जब्ती के पेट्रोल डीजल रखे हुए एसएसपी को मिले। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए एसएसपी ने इसका जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिये गए। यहाँ पुराना थाना भवन कंडम घोषित हो चुका है। जिसको डिस्मेंटल करने के लिए प्रतिवेदन बना कर भेजने के निर्देश भी एसएसपी ने दिए।   अंत मे एसएसपी कोटा थाना पहुँची। यहां की साफ सफाई व मालखाने के सिस्टमेटिक जमा होने से एसएसपी बहुत खुश हुईं और थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ की तारीफ करते हुए उन्हें गुड़ कहा। साथ ही अपराध निकाल, रजिस्टरों के संधारण समेत अन्य सभी चीजें एसएसपी को काफी संतुष्टिजनक मिली। जिस पर एसएसपी ने थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा की तारीफ करते हुए उन्हें शाबाशी दी। कोटा थाना के पुराने भवन के स्ट्रक्चर को मजबूत बताते हुए वहां पुलिसकर्मियों ने पुराने थाना भवन में ही एसडीओपी कोटा के कार्यालय को शिफ्ट करने की मांग एसएसपी से की।  पुलिसकर्मियों का कहना था कि पुराने थाना भवन का स्ट्रक्चर बहुत मजबूत है लिहाजा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस पर पुराने थाना भवन का एसएसपी ने निरीक्षण किया। जिसमें कई सुधार कार्य करवाने की आवश्यकता महसूस हुई। जिसे करवाने के लिए एसएसपी ने प्रपोजल भेजने के निर्देश एसडीओपी कोटा को दिए। एसएसपी पहुँची थानों के औचक निरीक्षण में,किसी थाना प्रभारी को मिली शाबाशी तो किसी को फटकार बिलासपुर 1 जून 2022। एसएसपी पारुल माथुर ने आज जिले के दो दूरस्थ व एक शहर से लगे थानों के औचक निरीक्षण में पहुचीं। यहां उन्होंने थानों के मालखाने,मर्ग रजिस्टर,जब्ती रजिस्टर व साफ सफाई का अवलोकन किया। इस दौरान किसी थाने के निरीक्षण में उन्होंने संतुष्टि जाहिर कि तो कही नाराजगी भी व्यक्त कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये। एसएसपी का निरीक्षण आज दोपहर 4 बजे से शुरू हुआ। एसएसपी सबसे पहले शहर से लगे कोनी थाने पहुँची। यहां उन्होंने मर्ग रजिस्टर,जरायम रजिस्टर,रोजनामचे का अवलोकन किया। यहां के थाने की साफ सफाई से एसएसपी असन्तुष्टि जाहिर की। साथ ही मालखाने के निरीक्षण में भी जारी निर्देशो के तहत व्यवस्थित होना नही पाया गया। इसके साथ ही लंबित अपराधों के निराकरण की भी गति धीमी पाई गई। थाना प्रभारी का ओवर आल परफार्मेंस यहां कमजोर पाया गया। जिस पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने व अपराध निकाल के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी ग्रामीण थाना रतनपुर पहुँची। यहां आग लगने के कारण आज थाना परिसर में खड़ी लगभग 60 बाइके जल गई थी। एसएसपी ने इस पर आगजनी कायम करने के निर्देश देने के साथ ही पूरी घटना की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने थाना परिसर में बड़ी मात्रा में जब्ती के पेट्रोल डीजल रखे हुए एसएसपी को मिले। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए एसएसपी ने इसका जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिये गए। यहाँ पुराना थाना भवन कंडम घोषित हो चुका है। जिसको डिस्मेंटल करने के लिए प्रतिवेदन बना कर भेजने के निर्देश भी एसएसपी ने दिए। अंत मे एसएसपी कोटा थाना पहुँची। यहां की साफ सफाई व मालखाने के सिस्टमेटिक जमा होने से एसएसपी बहुत खुश हुईं और थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ की तारीफ करते हुए उन्हें गुड़ कहा। साथ ही अपराध निकाल, रजिस्टरों के संधारण समेत अन्य सभी चीजें एसएसपी को काफी संतुष्टिजनक मिली। जिस पर एसएसपी ने थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा की तारीफ करते हुए उन्हें शाबाशी दी। कोटा थाना के पुराने भवन के स्ट्रक्चर को मजबूत बताते हुए वहां पुलिसकर्मियों ने पुराने थाना भवन में ही एसडीओपी कोटा के कार्यालय को शिफ्ट करने की मांग एसएसपी से की। पुलिसकर्मियों का कहना था कि पुराने थाना भवन का स्ट्रक्चर बहुत मजबूत है लिहाजा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस पर पुराने थाना भवन का एसएसपी ने निरीक्षण किया। जिसमें कई सुधार कार्य करवाने की आवश्यकता महसूस हुई। जिसे करवाने के लिए एसएसपी ने प्रपोजल भेजने के निर्देश एसडीओपी कोटा को दिए।