दुर्ग बिलासपुर… Cgatoznews..समिति के अध्यक्ष वा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शिवांग साहू के नेतृत्व में आज पुनः फल वितरण किया गया जिसमे मुख्य रूप से तुषार वर्मा (संरक्षक शिवा सेवा समिति), समिति के सचिव राहुल चौकसे, समिति के उपाध्यक्ष चंद्रेश सिंह व अन्य एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
*जन सेवा ही प्रभु सेवा है इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं*
समिति के संरक्षक तुषार वर्मा ने कहा कि हमारी समिति जल्द ही भव्य रूप की ओर अग्रसर है।
समस्त समिति पदाधिकारीगण व अन्य कार्यकर्तगण।