बिलासपुर. Cgatoznews..बिलासपुर में डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। एक अन्य युवक को बचा लिया गया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के लछनपुर डैम में हुआ है। बताया जा रहा है, शहर के पांच युवक अपने एक साथी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लछनपुर डैम गए थे। इसी बीच पांचों युवक डैम में नहाने के लिए उतरे, जहां आकाश कश्यप, अंकित और एक अन्य युवक पानी की गहराई में चले गए और डूबने लगे। इस बीच दो दोस्तों ने आकाश और अंकित को बचाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों डैम की इतनी गहराई में जा चुके थे कि, बाकी दोस्त उन्हें बचा नहीं सके और डैम में डूबने से आकाश और अंकित की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक व अन्य युवक सभी दयालबंद क्षेत्र के रहने वाले हैं। रतनपुर पुलिस ने डैम से युवकों के शव को बाहर निकाल पंचनामा कार्रवाई की है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं घायल युवक को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।बिलासपुर में डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। एक अन्य युवक को बचा लिया गया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के लछनपुर डैम में हुआ है। बताया जा रहा है, शहर के पांच युवक अपने एक साथी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लछनपुर डैम गए थे। इसी बीच पांचों युवक डैम में नहाने के लिए उतरे, जहां आकाश कश्यप, अंकित और एक अन्य युवक पानी की गहराई में चले गए और डूबने लगे। इस बीच दो दोस्तों ने आकाश और अंकित को बचाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों डैम की इतनी गहराई में जा चुके थे कि, बाकी दोस्त उन्हें बचा नहीं सके और डैम में डूबने से आकाश और अंकित की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक व अन्य युवक सभी दयालबंद क्षेत्र के रहने वाले हैं। रतनपुर पुलिस ने डैम से युवकों के शव को बाहर निकाल पंचनामा कार्रवाई की है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं घायल युवक को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Trending Now