दुर्ग.. Cgatoznews..23 मई सोमवार (NSUI) प्रदेश सचिव शिवांग साहू एवं समिति अध्यक्ष शिवांग साहू के नेतृत्व में श्री शिवा सेवा समिति के कार्यकर्ता तुषार वर्मा, चंद्रेश सिंह जंघेल, राहुल चौकसे, द्वारा सेक्टर 9 हनुमान मंदिर व दुर्ग रेलवे स्टेशन मैं जरूरतमंदों को फल वितरण किया गया। तुषार शर्मा ने बताया की आगे भी हमारी समिति जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी रहेगी साथ ही हमारा यह कार्य जारी रहेगा हर मंगलवार को हम जरूरतमंद को उनकी जरूरत के हिसाब से सहयोग करते रहेंगे 23 तारीख सोमवार को प्रारंभ हुई ये सहयोग प्रथा लगातार निरंतर चलती रहेगी तुषार वर्मा ने कहा जल्द ही हमारी समिति बड़ा रूप लेने की ओर अग्रसर है इस संस्था का कार्य देखते हुए शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं सहयोगी लगातार इस संस्था में जुड़ रहे हैं आने वाले भविष्य में इस प्रकार कि संस्था जहां जरूरतमंदों को राहत मिलेगी वहीं अन्य लोग ऐसी प्रथा को चलाकर किसी अन्य क्षेत्र में जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करते रहेंगे यकीनन एनएसयूआई प्रदेश सचिव शिवांग साहू की ये पहल इस क्षेत्र में कोई नया मोड़ लाएगी…..
दुर्ग रिपोर्टर… बिना दुबे की कलम से……. ✍️