बिलासपुर- cgatoznews..बिलासपुर के l कथा स्थल में रक्षित निरीक्षक ने शराब के नशे में मचाया उत्पात।पुलिसिया रौब और अपने पद का दुरूपयोग करते हुए धार्मिक आयोजन में खलल डाल कर पंडाल उखाड़ने तक दी धमकी।इस घटना के बाद थाना सिविल लाइन थाना में रक्षित निरीक्षक के खिलाफ हुई लिखित शिकायत।
आपको बताते चले पुलिस लाइन निवासी प्रार्थी संध्या शर्मा ने सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत दी।उक्त शिकायत में बताया कि पुलिस लाइन में बने सरकारी क्वाटर के बाहर श्रीमद भागवत कथा आयोजन हो रहा है।जो अपनी दिवंगत माता के श्राद्ध के लिए धार्मिक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन 17 मई से चालू हुआ है,और 24 मई तक चलेगा।जिसकी विधिवत अनुमति लेकर इस आयोजन को किया जा रहा है।लेकिन इसी बीच आज सोमवार को रात साढ़े आठ बजे के लगभग जब पंडाल में आरती चल रही थी उसी समय पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक धनेंद्र धुर्व आ धमके और पंडाल के अंदर लोगो के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच करते हुए अपना रौब दिखाते हुए पंडाल के अंदर रखी कुर्सी को फेक दिए साथ ही पण्डाल के बाहर पानी से भरी बाल्टी को लात मारते हुए, लोगो को धमकी देते हुए यह भी कह दिए कि ऐसे आयोजन को तत्काल बंद कर दो नही तो पंडाल उखाड़ कर फेंक दूंगा।इस घटना के बाद से इस कार्यक्रम स्थल में आये श्रद्धालुओं ने रक्षित निरीक्षक के विषय मे तरह तरह की बाते करते नजर आए।और धार्मिक आयोजन में रक्षित निरीक्षक की ऐसी हरकत से काफी रोष भी देखने को मिला।लेकिन इस पूरे मामले में रक्षित निरीक्षक ने अपनी सफाई देते हुए अपने ऊपर लगे आरोपो को निराधार बताया।
इस मामले में जब हमने रक्षित निरीक्षक धनेंद्र धुर्व से बात की तो उन्होंने बताया कि मै आयोजन स्थल में गया था।लेकिन इस प्रकार की कोई हरकत मेरे द्वारा नही की गई।उनका यह भी कहना था कि वहाँ पर पटाखे फोड़ रहे थे।जिसको मैं मना करने गया था।क्योंकि जिस स्थान में पटाखे फोड़ रहे थे उस जगह से कुछ ही दूर में मैगजीन का भंडारण है।जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो जाये।
जबकि इस पूरे मामले में श्रीमद्भागवत कथा को सुनने आये श्रद्धालुओं ने रक्षित निरीक्षक के खिलाफ ही बोल रहे थे।और उनके द्वारा धार्मिक आयोजन स्थल में अभद्रता और गाली गलौच करते हुए बंद कराने से लेकर पंडाल को उखाड़ देने की बात भी कही थी।
अब देखना यह होगा कि थाना सिविल लाइन पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
*भागवत कथा के दौरान दिखाई दी वर्दी की गर्मी… नशे की हालत में मचाया बिलासपुर रक्षित निरीक्षक ने उत्पात.. पढ़ें पूरी खबर*
बिलासपुर- cgatoznews..बिलासपुर के l कथा स्थल में रक्षित निरीक्षक ने शराब के नशे में मचाया उत्पात।पुलिसिया रौब और अपने पद का दुरूपयोग करते हुए धार्मिक आयोजन में खलल डाल कर पंडाल उखाड़ने तक दी धमकी।इस घटना के बाद थाना सिविल लाइन थाना में रक्षित निरीक्षक के खिलाफ हुई लिखित शिकायत।
आपको बताते चले पुलिस लाइन निवासी प्रार्थी संध्या शर्मा ने सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत दी।उक्त शिकायत में बताया कि पुलिस लाइन में बने सरकारी क्वाटर के बाहर श्रीमद भागवत कथा आयोजन हो रहा है।जो अपनी दिवंगत माता के श्राद्ध के लिए धार्मिक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन 17 मई से चालू हुआ है,और 24 मई तक चलेगा।जिसकी विधिवत अनुमति लेकर इस आयोजन को किया जा रहा है।लेकिन इसी बीच आज सोमवार को रात साढ़े आठ बजे के लगभग जब पंडाल में आरती चल रही थी उसी समय पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक धनेंद्र धुर्व आ धमके और पंडाल के अंदर लोगो के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच करते हुए अपना रौब दिखाते हुए पंडाल के अंदर रखी कुर्सी को फेक दिए साथ ही पण्डाल के बाहर पानी से भरी बाल्टी को लात मारते हुए, लोगो को धमकी देते हुए यह भी कह दिए कि ऐसे आयोजन को तत्काल बंद कर दो नही तो पंडाल उखाड़ कर फेंक दूंगा।इस घटना के बाद से इस कार्यक्रम स्थल में आये श्रद्धालुओं ने रक्षित निरीक्षक के विषय मे तरह तरह की बाते करते नजर आए।और धार्मिक आयोजन में रक्षित निरीक्षक की ऐसी हरकत से काफी रोष भी देखने को मिला।लेकिन इस पूरे मामले में रक्षित निरीक्षक ने अपनी सफाई देते हुए अपने ऊपर लगे आरोपो को निराधार बताया।
इस मामले में जब हमने रक्षित निरीक्षक धनेंद्र धुर्व से बात की तो उन्होंने बताया कि मै आयोजन स्थल में गया था।लेकिन इस प्रकार की कोई हरकत मेरे द्वारा नही की गई।उनका यह भी कहना था कि वहाँ पर पटाखे फोड़ रहे थे।जिसको मैं मना करने गया था।क्योंकि जिस स्थान में पटाखे फोड़ रहे थे उस जगह से कुछ ही दूर में मैगजीन का भंडारण है।जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो जाये।
जबकि इस पूरे मामले में श्रीमद्भागवत कथा को सुनने आये श्रद्धालुओं ने रक्षित निरीक्षक के खिलाफ ही बोल रहे थे।और उनके द्वारा धार्मिक आयोजन स्थल में अभद्रता और गाली गलौच करते हुए बंद कराने से लेकर पंडाल को उखाड़ देने की बात भी कही थी।
अब देखना यह होगा कि अपने ही महकमे के लिए थाना सिविल लाइन पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।…
संतोष मिश्रा.. की कलम से…. ✍️