बिलासपुर.. Cgatoznews…गोलू साहू लिंगयाडीह निवासी जो मजदूरी काम करते थे एक दिन काम करने के दौरान ये बिल्डिंग से नीचे गिर गए।गंभीर चोट आई इस हादसे के बाद इनके दोनों पैर हड्डी टूट गई दोनों पैरों में राड लगी
गोलू साहू जी घर में एक लौटे इंसान जो कमाने वाले थे उनके दोनों पैर टूट जाने के कारण घर में आर्थिक तंगी की स्थिति मौजूद हो गई खाने के लिए राशन तक नहीं था वहां पर रहने वाले यज्ञस्वर साहू ने पायल एक नया सवेरा की अध्यक्ष श्रीमती पायल लाठ जी से संपर्क किये और कहा कि एक मजदूर है उनके साथ एसा हादसा हुवा तो क्या आप इनके लिए कोई मदद कर सकती है।
फिर हम गोलू साहू जी से पायल एक नया सवेरा के फाउंडर मेंबर चंचल सलूजा इनसे मिलने इनके घर गए।और वाह परिवार के साथ बैठकर कुछ पल बिताए ओर 1 महीने का राशन तुरंत उनके परिवार को उपलब्ध कराया pगया और पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की तरफ से जब तक गोलू के पैर पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हर महीने का राशन एनजीओ के द्वारा दिया जाएगा
ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात pहै कि हमारे द्वारा की गई कोशिश कामयाब हुई।
आप सभी से निवेदन है मेरा, की एसे लोगो के लिए आगे आये और इनकी हिम्मत बनकर इनका सहयोग करे।ताकि ये जिंदगी को फिर से पहले जैसे जी सके।
पायल एक नया सवेरा फिर किसी की उम्मीद पर खरा उतरा
गोलू साहू लिंगयाडीह निवासी जो मजदूरी काम करते थे एक दिन काम करने के दौरान ये बिल्डिंग से नीचे गिर गए।गंभीर चोट आई इस हादसे के बाद इनके दोनों पैर हड्डी टूट गई दोनों पैरों में राड लगी
गोलू साहू जी घर में एक लौटे इंसान जो कमाने वाले थे उनके दोनों पैर टूट जाने के कारण घर में आर्थिक तंगी की स्थिति मौजूद हो गई खाने के लिए राशन तक नहीं था वहां पर रहने वाले यज्ञस्वर साहू ने पायल एक नया सवेरा की अध्यक्ष श्रीमती पायल लाठ जी से संपर्क किये और कहा कि एक मजदूर है उनके साथ एसा हादसा हुवा तो क्या आप इनके लिए कोई मदद कर सकती है।
फिर हम गोलू साहू जी से पायल एक नया सवेरा के फाउंडर मेंबर चंचल सलूजा इनसे मिलने इनके घर गए।और वाह परिवार के साथ बैठकर कुछ पल बिताए ओर 1 महीने का राशन तुरंत उनके परिवार को उपलब्ध कराया pगया और पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की तरफ से जब तक गोलू के पैर पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हर महीने का राशन एनजीओ के द्वारा दिया जाएगा
ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात pहै कि हमारे द्वारा की गई कोशिश कामयाब हुई।
आप सभी से निवेदन है मेरा, की एसे लोगो के लिए आगे आये और इनकी हिम्मत बनकर इनका सहयोग करे।ताकि ये जिंदगी को फिर से पहले जैसे जी सके।