More

    *न्याय की गुहार लगाती प्रमिला पंडा पहुंची बिलासपुर एसपी के जनदर्शन मे….. पुलिसिया कार्यवाही पर उठाए सवालिया निशान*

    बिलासपुर.. Cgatoznews..जमीन विवाद से जुड़ी हुई घटना फिर बिलासपुर न्यायधानी में सामने आई है जहां प्रमिला पंडा पिता बंशीधर पंडा जो कि सृष्टि विहार मंगला बिलासपुर सिरगिट्टी तहसील की रहवासी है जिसने की अपने और अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए एक घर बनवाने के सपने को साकार करने का निर्णय लिया जिसने की मौजा घुरू में 2200 वर्ग फुट भूमि को विक्रेता द्वारा संपूर्ण प्रतिफल अदा कर खरीदा  था जिसकी जानकारी पूर्व में ही खसरा नंबर 130/ 29  2200 वर्ग फुट है जो कि प्रमिला पंडा के नाम से अभीलिखित है साथ ही उक्त भूमि के संबंध में सुधार नामा भी प्रमिला पंडा के पक्ष में निष्पादित किया गया जिससे  कि उस भूमि का स्वामित्व पूर्ण रूप से प्रमिला पंडा के नाम पर है इनके द्वारा भूमि के चारों और बाउंड्री वाल का निर्माण भी किया गया है जिससे कि भूमि सुरक्षित रहे प्रमिला पंडा का कहना है कि इनकी भूमि पर नीलकमल दिवाकर एवं उनकी पत्नी एवं उनके कुछ लोग कब्जा करने के प्रयास से लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं जिसकी सूचना इनके द्वारा बिलासपुर आईजी बिलासपुर एसपी एवं थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत कर दी गई थी बावजूद इसके भी बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान उठाते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यवाही नीलकमल दिवाकर और उनके साथियों पर नहीं की गई इनका कहना यह भी है कि नीलकमल दिवाकर के द्वारा थाना सकरी के पुलिस अधिकारियों से सांठगांठ कर उनके एवं उनकी बहन टूकनी पंडा के विरुद्ध झूठी एवं फर्जी शिकायत की गई है यह घटना दिनांक 7 मार्च की है इनका कहना है कि उस समय उनकी बहन टूकनी पंडा छत्तीसगढ़ राज्य में नहीं रहते हुए उड़ीसा राज्य राउरकेला जगदा में थी एवं इस दौरान इनके द्वारा कोई भी लड़ाई झगड़ा मारपीट एवं गाली-गलौच नहीं की गई  साथ ही इनके ऊपर झूठी रिपोर्ट बनाकर के मामले को फर्जी बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है इनके द्वारा घटनास्थल पर वीडियोग्राफी भी की गई थी जिससे कि यह प्रमाण होता है कि ना तो इनके द्वारा गाली-गलौज किया गया और ना ही किसी से लड़ाई झगड़े की बात कही गई है अब प्रमिला पंडा ने बिलासपुर एसपी की जनदर्शन सभा में अपनी गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी एवं उनकी बहन की ऊपर जो भी झूठे मामले एवं अपराध दर्ज किए गए हैं वह निराधार है उन्हें खारिज किया जाए साथ ही उन्होंने थाना सकरी के इंस्पेक्टर पीआर साहू के विरुद्ध विभागीय जांच  की कार्यवाही की मांग की है साथ ही कहा कि पी. आऱ साहू के द्वारा बार-बार  धमकी दी जा रही है की इस मामले को यह लोग ज्यादा बढ़ावा ना दें नहीं तो नीलकमल दिवाकर की पत्नी के द्वारा झूठी शिकायत कर एट्रोसिटी के मामले में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा साथ ही पीआर साहू के द्वारा प्रमिला पंडा एवं उनके भतीजे मनोज गुरिया पर  दबाव डालकर कागजों पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं अब इन परेशानियों से तंग आकर प्रमिला पंडा ने गुहार लगाकर बिलासपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाई हैजमीन विवाद से जुड़ी हुई है घटना फिर बिलासपुर न्यायधानी में सामने आई है जहां प्रमिला पंडा पिता बंशीधर पंडा जो कि सृष्टि विहार मंगला बिलासपुर सिरगिट्टी तहसील की रहवासी है जिसने की अपने और अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए एक घर बनवाने के सपने को साकार करने का निर्णय लिया जिसने की मौजा घुरू में 2200 वर्ग फुट भूमि को विक्रेता द्वारा संपूर्ण प्रतिफल अदा कर खरीदा था जिसकी जानकारी पूर्व में ही खसरा नंबर 130/ 29 2200 वर्ग फुट है जो कि प्रमिला पंडा के नाम से अभीलिखित है साथ ही उक्त भूमि के संबंध में सुधार नामा भी प्रमिला पंडा के पक्ष में निष्पादित किया गया जिससे कि उस भूमि का स्वामित्व पूर्ण रूप से प्रमिला पंडा के नाम पर है इनके द्वारा भूमि के चारों और बाउंड्री वाल का निर्माण भी किया गया है जिससे कि भूमि सुरक्षित रहे प्रमिला पंडा का कहना है कि इनकी भूमि पर नीलकमल दिवाकर एवं उनकी पत्नी एवं उनके कुछ लोग कब्जा करने के प्रयास से लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं जिसकी सूचना इनके द्वारा बिलासपुर आईजी बिलासपुर एसपी एवं थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत कर दी गई थी बावजूद इसके भी बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान उठाते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यवाही नीलकमल दिवाकर और उनके साथियों पर नहीं की गई इनका कहना यह भी है कि नीलकमल दिवाकर के द्वारा थाना सकरी के पुलिस अधिकारियों से सांठगांठ कर उनके एवं उनकी बहन टूकनी पंडा के विरुद्ध झूठी एवं फर्जी शिकायत की गई है यह घटना दिनांक 7 मार्च की है इनका कहना है कि उस समय उनकी बहन टूकनी पंडा छत्तीसगढ़ राज्य में नहीं रहते हुए उड़ीसा राज्य राउरकेला जगदा में थी एवं इस दौरान इनके द्वारा कोई भी लड़ाई झगड़ा मारपीट एवं गाली-गलौच नहीं की गई साथ ही इनके ऊपर झूठी रिपोर्ट बनाकर के मामले को फर्जी बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है इनके द्वारा घटनास्थल पर वीडियोग्राफी भी की गई थी जिससे कि यह प्रमाण होता है कि ना तो इनके द्वारा गाली-गलौज किया गया और ना ही किसी से लड़ाई झगड़े की बात कही गई है अब प्रमिला पंडा ने बिलासपुर एसपी की जनदर्शन सभा में अपनी गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी एवं उनकी बहन की ऊपर जो भी झूठे मामले एवं अपराध दर्ज किए गए हैं वह निराधार है उन्हें खारिज किया जाए साथ ही उन्होंने थाना सकरी के इंस्पेक्टर पीआर साहू के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही की मांग की है साथ ही कहा कि पी. आऱ साहू के द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है की इस मामले को यह लोग ज्यादा बढ़ावा ना दें नहीं तो नीलकमल दिवाकर की पत्नी के द्वारा झूठी शिकायत कर एट्रोसिटी के मामले में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा साथ ही पीआर साहू के द्वारा प्रमिला पंडा एवं उनके भतीजे मनोज गुरिया पर दबाव डालकर कागजों पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं अब इन परेशानियों से तंग आकर प्रमिला पंडा ने गुहार लगाकर बिलासपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews..जमीन विवाद से जुड़ी हुई घटना फिर बिलासपुर न्यायधानी में सामने आई है जहां प्रमिला पंडा पिता बंशीधर पंडा जो कि सृष्टि विहार मंगला बिलासपुर सिरगिट्टी तहसील की रहवासी है जिसने की अपने और अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए एक घर बनवाने के सपने को साकार करने का निर्णय लिया जिसने की मौजा घुरू में 2200 वर्ग फुट भूमि को विक्रेता द्वारा संपूर्ण प्रतिफल अदा कर खरीदा  था जिसकी जानकारी पूर्व में ही खसरा नंबर 130/ 29  2200 वर्ग फुट है जो कि प्रमिला पंडा के नाम से अभीलिखित है साथ ही उक्त भूमि के संबंध में सुधार नामा भी प्रमिला पंडा के पक्ष में निष्पादित किया गया जिससे  कि उस भूमि का स्वामित्व पूर्ण रूप से प्रमिला पंडा के नाम पर है इनके द्वारा भूमि के चारों और बाउंड्री वाल का निर्माण भी किया गया है जिससे कि भूमि सुरक्षित रहे प्रमिला पंडा का कहना है कि इनकी भूमि पर नीलकमल दिवाकर एवं उनकी पत्नी एवं उनके कुछ लोग कब्जा करने के प्रयास से लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं जिसकी सूचना इनके द्वारा बिलासपुर आईजी बिलासपुर एसपी एवं थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत कर दी गई थी बावजूद इसके भी बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान उठाते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यवाही नीलकमल दिवाकर और उनके साथियों पर नहीं की गई इनका कहना यह भी है कि नीलकमल दिवाकर के द्वारा थाना सकरी के पुलिस अधिकारियों से सांठगांठ कर उनके एवं उनकी बहन टूकनी पंडा के विरुद्ध झूठी एवं फर्जी शिकायत की गई है यह घटना दिनांक 7 मार्च की है इनका कहना है कि उस समय उनकी बहन टूकनी पंडा छत्तीसगढ़ राज्य में नहीं रहते हुए उड़ीसा राज्य राउरकेला जगदा में थी एवं इस दौरान इनके द्वारा कोई भी लड़ाई झगड़ा मारपीट एवं गाली-गलौच नहीं की गई  साथ ही इनके ऊपर झूठी रिपोर्ट बनाकर के मामले को फर्जी बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है इनके द्वारा घटनास्थल पर वीडियोग्राफी भी की गई थी जिससे कि यह प्रमाण होता है कि ना तो इनके द्वारा गाली-गलौज किया गया और ना ही किसी से लड़ाई झगड़े की बात कही गई है अब प्रमिला पंडा ने बिलासपुर एसपी की जनदर्शन सभा में अपनी गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी एवं उनकी बहन की ऊपर जो भी झूठे मामले एवं अपराध दर्ज किए गए हैं वह निराधार है उन्हें खारिज किया जाए साथ ही उन्होंने थाना सकरी के इंस्पेक्टर पीआर साहू के विरुद्ध विभागीय जांच  की कार्यवाही की मांग की है साथ ही कहा कि पी. आऱ साहू के द्वारा बार-बार  धमकी दी जा रही है की इस मामले को यह लोग ज्यादा बढ़ावा ना दें नहीं तो नीलकमल दिवाकर की पत्नी के द्वारा झूठी शिकायत कर एट्रोसिटी के मामले में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा साथ ही पीआर साहू के द्वारा प्रमिला पंडा एवं उनके भतीजे मनोज गुरिया पर  दबाव डालकर कागजों पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं अब इन परेशानियों से तंग आकर प्रमिला पंडा ने गुहार लगाकर बिलासपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाई हैजमीन विवाद से जुड़ी हुई है घटना फिर बिलासपुर न्यायधानी में सामने आई है जहां प्रमिला पंडा पिता बंशीधर पंडा जो कि सृष्टि विहार मंगला बिलासपुर सिरगिट्टी तहसील की रहवासी है जिसने की अपने और अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए एक घर बनवाने के सपने को साकार करने का निर्णय लिया जिसने की मौजा घुरू में 2200 वर्ग फुट भूमि को विक्रेता द्वारा संपूर्ण प्रतिफल अदा कर खरीदा था जिसकी जानकारी पूर्व में ही खसरा नंबर 130/ 29 2200 वर्ग फुट है जो कि प्रमिला पंडा के नाम से अभीलिखित है साथ ही उक्त भूमि के संबंध में सुधार नामा भी प्रमिला पंडा के पक्ष में निष्पादित किया गया जिससे कि उस भूमि का स्वामित्व पूर्ण रूप से प्रमिला पंडा के नाम पर है इनके द्वारा भूमि के चारों और बाउंड्री वाल का निर्माण भी किया गया है जिससे कि भूमि सुरक्षित रहे प्रमिला पंडा का कहना है कि इनकी भूमि पर नीलकमल दिवाकर एवं उनकी पत्नी एवं उनके कुछ लोग कब्जा करने के प्रयास से लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं जिसकी सूचना इनके द्वारा बिलासपुर आईजी बिलासपुर एसपी एवं थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत कर दी गई थी बावजूद इसके भी बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान उठाते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यवाही नीलकमल दिवाकर और उनके साथियों पर नहीं की गई इनका कहना यह भी है कि नीलकमल दिवाकर के द्वारा थाना सकरी के पुलिस अधिकारियों से सांठगांठ कर उनके एवं उनकी बहन टूकनी पंडा के विरुद्ध झूठी एवं फर्जी शिकायत की गई है यह घटना दिनांक 7 मार्च की है इनका कहना है कि उस समय उनकी बहन टूकनी पंडा छत्तीसगढ़ राज्य में नहीं रहते हुए उड़ीसा राज्य राउरकेला जगदा में थी एवं इस दौरान इनके द्वारा कोई भी लड़ाई झगड़ा मारपीट एवं गाली-गलौच नहीं की गई साथ ही इनके ऊपर झूठी रिपोर्ट बनाकर के मामले को फर्जी बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है इनके द्वारा घटनास्थल पर वीडियोग्राफी भी की गई थी जिससे कि यह प्रमाण होता है कि ना तो इनके द्वारा गाली-गलौज किया गया और ना ही किसी से लड़ाई झगड़े की बात कही गई है अब प्रमिला पंडा ने बिलासपुर एसपी की जनदर्शन सभा में अपनी गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी एवं उनकी बहन की ऊपर जो भी झूठे मामले एवं अपराध दर्ज किए गए हैं वह निराधार है उन्हें खारिज किया जाए साथ ही उन्होंने थाना सकरी के इंस्पेक्टर पीआर साहू के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही की मांग की है साथ ही कहा कि पी. आऱ साहू के द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है की इस मामले को यह लोग ज्यादा बढ़ावा ना दें नहीं तो नीलकमल दिवाकर की पत्नी के द्वारा झूठी शिकायत कर एट्रोसिटी के मामले में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा साथ ही पीआर साहू के द्वारा प्रमिला पंडा एवं उनके भतीजे मनोज गुरिया पर दबाव डालकर कागजों पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं अब इन परेशानियों से तंग आकर प्रमिला पंडा ने गुहार लगाकर बिलासपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है