More

    *अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक पाने दर-दर भटकती नंदन बाई सीमांकन ना होने से परेशान अब लगाई कलेक्टर से गुहार*

    बिलासपुर… Cgatoznews….अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक पाने दर-दर भटकती  नंदन बाई उम्र 37 वर्ष, पिता स्व० सुखराम पति श्री दिलीप कुमार डहरिया जाति-सतनामी निवासी ग्राम मुडपारा रा०नि०मं सीपत थाना सीपत तहसील-मस्तुरी, जिला बिलासपु की निवासी है..

    जो की ग्राम मुडपारा प०६०नं०-15 में जिसके नाम से कृषि भूमि अवस्थित है। जिसका खसरा नंबर-10 / 8, 219/4, 10/9, 219/5. जिसका सीमांकन किया जाना है। जिसके लिए नंदन बाई द्वारा उप तहसील कार्यालय सीपत में सीमांकन हेतु आवेदन किया गया था। सीमांकन हेतु पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम कोटवार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे, किन्तु ज्ञान प्रसाद महिलांगे पिता स्व० सुखराम जाति सतनामी ग्राम मुडपार की पत्नी श्रीमती राजन बाई के द्वारा सीमांकन टीम को गाली गलौच एवं सीमांकन नहीं करने हेतु दबाव डाला जाता है, जबकि ज्ञान प्रसाद एक शासकीय सेवक है जो ग्राम छुईहापारा तहसील हरदीबाजार में रहता है एवं शासकीय जमीन मे बेजा कब्जा कर आठ कमरे का निर्माण किया गया है. साथ ही उनके द्वारा ग्राम मुडपार में शासकीय स्कूल के पीछे बहुत बड़ा भवन का निर्माण किया गया है, जबकि शासकीय कर्मचारी को किसी भी स्थिति में शासकीय जमीन पर काबिज कर मकान बनाना वर्जित है और मेरे कृषि भूमि पर चारो ओर से कांटा तार लगाकर अपने अवैध हक कब्जे पर रखकर काबिज कर काश्तकारी कर रहा है और मुझे फसल बोने हेतु मना कर गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देता है।

    नंदन बाई ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि मेरे अधिकार क्षेत्र के उक्त कृषि भूमि का सीमांकन कर मुझे काबिज दिलाये जाने की महती कृपा करें।

     

    उक्त कृषि भूमि के संबंध में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी रा० मस्तुरी एवं उप तहसील कार्यालय सीपत के द्वारा मेरे पक्ष में आदेश पारित किया जा चुका है, जिसकी प्रति इस आवेदन के साथ संलग्न किजा रही है।

    अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक पाने दर-दर भटकती नंदन बाई उम्र 37 वर्ष, पिता स्व० सुखराम पति श्री दिलीप कुमार डहरिया जाति-सतनामी निवासी ग्राम मुडपारा रा०नि०मं सीपत थाना सीपत तहसील-मस्तुरी, जिला बिलासपु की निवासी है..

    जो की ग्राम मुडपारा प०६०नं०-15 में जिसके नाम से कृषि भूमि अवस्थित है। जिसका खसरा नंबर-10 / 8, 219/4, 10/9, 219/5. जिसका सीमांकन किया जाना है। जिसके लिए नंदन बाई द्वारा उप तहसील कार्यालय सीपत में सीमांकन हेतु आवेदन किया गया था। सीमांकन हेतु पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम कोटवार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे, किन्तु ज्ञान प्रसाद महिलांगे पिता स्व० सुखराम जाति सतनामी ग्राम मुडपार की पत्नी श्रीमती राजन बाई के द्वारा सीमांकन टीम को गाली गलौच एवं सीमांकन नहीं करने हेतु दबाव डाला जाता है, जबकि ज्ञान प्रसाद एक शासकीय सेवक है जो ग्राम छुईहापारा तहसील हरदीबाजार में रहता है एवं शासकीय जमीन मे बेजा कब्जा कर आठ कमरे का निर्माण किया गया है. साथ ही उनके द्वारा ग्राम मुडपार में शासकीय स्कूल के पीछे बहुत बड़ा भवन का निर्माण किया गया है, जबकि शासकीय कर्मचारी को किसी भी स्थिति में शासकीय जमीन पर काबिज कर मकान बनाना वर्जित है और मेरे कृषि भूमि पर चारो ओर से कांटा तार लगाकर अपने अवैध हक कब्जे पर रखकर काबिज कर काश्तकारी कर रहा है और मुझे फसल बोने हेतु मना कर गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देता है।
    नंदन बाई ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि मेरे अधिकार क्षेत्र के उक्त कृषि भूमि का सीमांकन कर मुझे काबिज दिलाये जाने की महती कृपा करें।

    उक्त कृषि भूमि के संबंध में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी रा० मस्तुरी एवं उप तहसील कार्यालय सीपत के द्वारा मेरे पक्ष में आदेश पारित किया जा चुका है, जिसकी प्रति इस आवेदन के साथ संलग्न किजा रही है।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर... Cgatoznews....अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक पाने दर-दर भटकती  नंदन बाई उम्र 37 वर्ष, पिता स्व० सुखराम पति श्री दिलीप कुमार डहरिया जाति-सतनामी निवासी ग्राम मुडपारा रा०नि०मं सीपत थाना सीपत तहसील-मस्तुरी, जिला बिलासपु की निवासी है.. जो की ग्राम मुडपारा प०६०नं०-15 में जिसके नाम से कृषि भूमि अवस्थित है। जिसका खसरा नंबर-10 / 8, 219/4, 10/9, 219/5. जिसका सीमांकन किया जाना है। जिसके लिए नंदन बाई द्वारा उप तहसील कार्यालय सीपत में सीमांकन हेतु आवेदन किया गया था। सीमांकन हेतु पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम कोटवार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे, किन्तु ज्ञान प्रसाद महिलांगे पिता स्व० सुखराम जाति सतनामी ग्राम मुडपार की पत्नी श्रीमती राजन बाई के द्वारा सीमांकन टीम को गाली गलौच एवं सीमांकन नहीं करने हेतु दबाव डाला जाता है, जबकि ज्ञान प्रसाद एक शासकीय सेवक है जो ग्राम छुईहापारा तहसील हरदीबाजार में रहता है एवं शासकीय जमीन मे बेजा कब्जा कर आठ कमरे का निर्माण किया गया है. साथ ही उनके द्वारा ग्राम मुडपार में शासकीय स्कूल के पीछे बहुत बड़ा भवन का निर्माण किया गया है, जबकि शासकीय कर्मचारी को किसी भी स्थिति में शासकीय जमीन पर काबिज कर मकान बनाना वर्जित है और मेरे कृषि भूमि पर चारो ओर से कांटा तार लगाकर अपने अवैध हक कब्जे पर रखकर काबिज कर काश्तकारी कर रहा है और मुझे फसल बोने हेतु मना कर गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देता है। नंदन बाई ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि मेरे अधिकार क्षेत्र के उक्त कृषि भूमि का सीमांकन कर मुझे काबिज दिलाये जाने की महती कृपा करें।   उक्त कृषि भूमि के संबंध में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी रा० मस्तुरी एवं उप तहसील कार्यालय सीपत के द्वारा मेरे पक्ष में आदेश पारित किया जा चुका है, जिसकी प्रति इस आवेदन के साथ संलग्न किजा रही है। अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक पाने दर-दर भटकती नंदन बाई उम्र 37 वर्ष, पिता स्व० सुखराम पति श्री दिलीप कुमार डहरिया जाति-सतनामी निवासी ग्राम मुडपारा रा०नि०मं सीपत थाना सीपत तहसील-मस्तुरी, जिला बिलासपु की निवासी है.. जो की ग्राम मुडपारा प०६०नं०-15 में जिसके नाम से कृषि भूमि अवस्थित है। जिसका खसरा नंबर-10 / 8, 219/4, 10/9, 219/5. जिसका सीमांकन किया जाना है। जिसके लिए नंदन बाई द्वारा उप तहसील कार्यालय सीपत में सीमांकन हेतु आवेदन किया गया था। सीमांकन हेतु पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम कोटवार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे, किन्तु ज्ञान प्रसाद महिलांगे पिता स्व० सुखराम जाति सतनामी ग्राम मुडपार की पत्नी श्रीमती राजन बाई के द्वारा सीमांकन टीम को गाली गलौच एवं सीमांकन नहीं करने हेतु दबाव डाला जाता है, जबकि ज्ञान प्रसाद एक शासकीय सेवक है जो ग्राम छुईहापारा तहसील हरदीबाजार में रहता है एवं शासकीय जमीन मे बेजा कब्जा कर आठ कमरे का निर्माण किया गया है. साथ ही उनके द्वारा ग्राम मुडपार में शासकीय स्कूल के पीछे बहुत बड़ा भवन का निर्माण किया गया है, जबकि शासकीय कर्मचारी को किसी भी स्थिति में शासकीय जमीन पर काबिज कर मकान बनाना वर्जित है और मेरे कृषि भूमि पर चारो ओर से कांटा तार लगाकर अपने अवैध हक कब्जे पर रखकर काबिज कर काश्तकारी कर रहा है और मुझे फसल बोने हेतु मना कर गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देता है। नंदन बाई ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि मेरे अधिकार क्षेत्र के उक्त कृषि भूमि का सीमांकन कर मुझे काबिज दिलाये जाने की महती कृपा करें। उक्त कृषि भूमि के संबंध में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी रा० मस्तुरी एवं उप तहसील कार्यालय सीपत के द्वारा मेरे पक्ष में आदेश पारित किया जा चुका है, जिसकी प्रति इस आवेदन के साथ संलग्न किजा रही है।