रायपुर/ बिलासपुर 16 मई 2022। धरना, प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति लेने के सरकार के फैसले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने आज जेल भरो प्रदर्शन किया।
इस दौरान न्याधानी बिलासपुर में बीजेपी का तगड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं रायपुर में विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पवन साय, नवीन मारकंडे सहित अनेक नेताओं ने गिरफ्तारियां दी। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले गुबारे भी आसमान में छोड़े। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बृजमोहन अग्रवाल, पवन साय, नवीन मारकंडे, सुन्दरानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
इस दौरान पुलिस के साथ हल्की झूमाझटकी भी देखने को मिली।
वहीं बिलासपुर में भी बीजेपी नेताओं ने भारी संख्या में बाइक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट की ओर घेराव करने के लिए निकले। इस दौरान उनका सामना जब बिलासपुर पुलिस के साथ हुआ तो वो और भी उग्र हो गए। नेहरू चौक में पुलिस के द्वारा लगाए बैरिकेट को तोड़ते हुए सीधे कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने लगे, इस दौरान उनका सामना पुलिस टीम से हुआ तो जमकर धक्का मुक्की भी देखने को मिली। जेल भरो आंदोलन में बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह सहित हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सबसे अधिक एकजुटता बिलासपुर में नेताओ में देखने को मिली
अमर अग्रवाल बोले कि “धार्मिक संगठन व सरकारी संगठन भी सरकार के इस तुगलकी फरमान का विरोध करना चाहते हैं। पर मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते हमने कर्तव्य निर्वहन करते हुए इसका विरोध किया व पहली बार सरकार के आदेश का उल्लंघन किया। आगे भी जब धार्मिक संगठनों को या हमें प्रदर्शन करना होगा तो पूर्व से बने नियमो व कानूनों को मानते हुए उसके तहत हम प्रदर्शन करेंगे व सरकार के आदेश को नही मानेंगे सरकार को जो करना है करें”
एसडीएम पुलक भट्टाचार्य बोले कि धरना स्थल पर ही सभी को गिरफ्तार कर रिहा किया जाता है
प्रदर्शन की अनुमति पर बीजेपी का जेल भरो, बिलासपुर में तगड़ा प्रदर्शन…पुलिस से झूमझाटकी, प्रदेश में पूर्व मंत्रियों समेत सकड़ों गिरफ्तार और रिहा
रायपुर/ बिलासपुर 16 मई 2022। धरना, प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति लेने के सरकार के फैसले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने आज जेल भरो प्रदर्शन किया।
इस दौरान न्याधानी बिलासपुर में बीजेपी का तगड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं रायपुर में विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पवन साय, नवीन मारकंडे सहित अनेक नेताओं ने गिरफ्तारियां दी। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले गुबारे भी आसमान में छोड़े। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बृजमोहन अग्रवाल, पवन साय, नवीन मारकंडे, सुन्दरानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
इस दौरान पुलिस के साथ हल्की झूमाझटकी भी देखने को मिली।
वहीं बिलासपुर में भी बीजेपी नेताओं ने भारी संख्या में बाइक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट की ओर घेराव करने के लिए निकले। इस दौरान उनका सामना जब बिलासपुर पुलिस के साथ हुआ तो वो और भी उग्र हो गए। नेहरू चौक में पुलिस के द्वारा लगाए बैरिकेट को तोड़ते हुए सीधे कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने लगे, इस दौरान उनका सामना पुलिस टीम से हुआ तो जमकर धक्का मुक्की भी देखने को मिली। जेल भरो आंदोलन में बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह सहित हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सबसे अधिक एकजुटता बिलासपुर में नेताओ में देखने को मिली
अमर अग्रवाल बोले कि “धार्मिक संगठन व सरकारी संगठन भी सरकार के इस तुगलकी फरमान का विरोध करना चाहते हैं। पर मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते हमने कर्तव्य निर्वहन करते हुए इसका विरोध किया व पहली बार सरकार के आदेश का उल्लंघन किया। आगे भी जब धार्मिक संगठनों को या हमें प्रदर्शन करना होगा तो पूर्व से बने नियमो व कानूनों को मानते हुए उसके तहत हम प्रदर्शन करेंगे व सरकार के आदेश को नही मानेंगे सरकार को जो करना है करें”
एसडीएम पुलक भट्टाचार्य बोले कि धरना स्थल पर ही सभी को गिरफ्तार कर रिहा किया जाता है