बिलासपुर cgatoznews..नगर निगम प्रशासन द्वारा आज जन समस्याॅ निवारण शिविर बिनोबानगर के गायंत्री मदिर मेवार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह जी व जोन क्रमांक 4 के अधिकारी कर्मचारी के उपस्थिति मे प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक लगाया गया। जिसमे वार्ड के नागरिक शिविर मे पहुंच कर करीब 85 आवेदन दिये। आवेदन मे वार्ड के विभिन्न क्षेत्रो मे सी सी सङक व ङामरीकरण सङक निर्माण व रिपेयरिंग कार्य व विभिन्न गलीयो मे नाली निर्माण रिपेयरिंग एंव स्लेप लगाने के साथ-साथ पानी भराव समस्याॅ । बोर पोल स्ट्रीट लाईट राशनकार्ड बनाने से लेकर गार्डन का रंग रोगन रिपेयरिंग कार्य एंव पेयजल समस्याॅ को वार्डवासीयो ने प्रथमिकता दिये । आवेदको को शिविर मे सभी समस्याॅ का शिघ्र निराकरण का आश्वासन दिये । शिविर मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के साथ समाज सेवक शिवा मुदिलयार जी चन्द्रहास शर्मा उतम चटर्जी सजय दवे परेश श्रीवास्तव राहुल दुबे राघवेन्द्र सिंह सगीत मोईत्रा प्रशांत पाण्ङेय अजय तिवारी मुकेश दुबे राज चौहान रितिक सिंह सन्नी चौहान अजय कुमार जनक बधे अब्दुल खालिद सजय यादव हरीश चेलकर नेब्रोन मसीह कर्ण सिंह राकेश केशरीय नरेंद्र सिंह मनजीत यादव योगेश पिल्ले दिलीप साहु जावेद खान पप्पु विष्ट आदि उपस्थित थे।
Trending Now